वीरधरा न्यूज़।बौंली@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बोंली। सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सवाई माधोपुर के कार्यालय से जारी एक आदेश के अनुसार अब पत्रकारों को अपने प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों का पी आर ओ लेटर या नियुक्ति कार्ड पेश करना अनिवार्य कर दिया है। इसको लेकर फर्जी पत्रकारों में खलबली मची हुई है। प्रतिष्ठित समाचार पत्रों के क्षेत्र में गिने-चुने ही पत्रकार होते हैं लेकिन उन्हें कोई नहीं जानता और फर्जी जो पत्रकार है वह जरा जरा से काम में तैयार नजर आते हैं बिना ही काम। इस शिकायत को देखते हुए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हेमंत सिंह ने एक आदेश जारी कर सभी प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों को अपने अपने संस्थानों के नियुक्ति पत्र कार्ड या पीआरओ लेटर 28 अक्टूबर तक कार्यालय में जमा कराने के निर्देश दिए हैं। जिससे फर्जी पत्रकारों की छंटनी की जा सके एवं वास्तविक पत्रकारों को समय पर प्रेस नोट व प्रशासनिक सूचनाएं उपलब्ध कराए जा सके। समय पर आदेशों की पालना नहीं करने पर सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा पत्रकारों के लिए बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप की मीडिया लिस्ट से बाहर कर दिया जाएगा।