Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-लम्पी पीड़ित गायों के इलाज को लेकर जिला कलक्टर को राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री अनिल सुखवाल।


चित्तौड़गढ़। जिले में गायों में चल रही लम्पी बिमारी के इलाज को जल्द मुहैया कराने के लिए चित्तौड़गढ़ के गौरक्षकों ने जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है।
राज्यपाल के नाम जिला कलक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि आज चित्तौड़गढ़ जिले में गायों की दशा दयनीय हो चुकी है।चित्तौड़गढ़ जिले की गायों में लम्पी वायरस तीव्रता से फैल रहा है।
लम्पी बिमारी के कारण जिले में बड़ी संख्या में गायों की मृत्यु भी हो रही है लेकिन राजस्थान सरकार की तरफ से पूर्ण रूप से अभी तक सहयोग नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण गोवंश के ईलाज में देरी होती जा रही है।
ज्ञापन में बताया गया कि सरकारी हॉस्पीटलों में अभी तक लम्पी वायरस के टीके की व्यवस्था पूर्ण तरीके से नहीं हो पायी है गायें इस लम्पी रोग से ग्रसित होती जा रही है एवं सड़कों पर गोवंश इस बीमारी से जुझती हुए दिख रही है।
गायों के लिए एम्बुलेंस की मांग पर गौरक्षकों ने कहा कि जिले के सरकारी अस्पतालों में गायों की सेवा के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था बढ़ाई जाए साथ ही एम्बुलेंस का एक सीधा सम्पर्क नम्बर जारी किया जाए जिससे गोवंश के ईलाज में किसी भी तरह से असुविधा नहीं होवे।

Don`t copy text!