वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। गाइड चयन एवं प्रशिक्षण पाठ्यक्रम-2022 में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच के लिए मूल दस्तावेज का सत्यापन 18 से 21 अक्टूबर तक दोपहर 2 से 4 बजे पर्यटक स्वागत केंद्र कार्यालय में किया जाएगा। पर्यटन अधिकारी विवेक जोशी ने बताया कि 21 अगस्त को परीक्षा आयोजित हुई थी। चित्तौड़गढ़ एवं प्रतापगढ जिले के लिए 200 गाइड को लाइसेंस जारी किए जाने हैं। परीक्षा में कुल 216 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे, जिनमें से स्थानीय स्तर के कुल 177 अभ्यर्थी एवं राज्य स्तर पर 25 अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी www.rajguidetraining2022.in पर उपलब्ध है। परीक्षा में सफल राज्य स्तर एवं स्थानीय स्तर के अभ्यर्थी कार्यालय पर्यटक स्वागत केंद्र, चित्तौड़गढ़ में निर्धारित समयावधि में अपने मूल दस्तावेज का सत्यापन करवा सकते हैं।