वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। राशमी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के उपरेड़ा से अवैध बजरी का लगभग 144 टन स्टॉक जब्त कराया अवैध बजरी स्टॉक की सूचना खनिज विभाग को दी गई।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि थानाधिकारी राशमी प्रेम सिंह उप निरीक्षक थाने के जाब्ता के साथ थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान उपरेड़ा पेट्रोल पंप के पास पहुंचे। जहां उन्हें पेट्रोल पंप के पास बजरी का स्टॉक दिखाई दिया। जिसके पास जाकर देखने पर उक्त बजरी स्टॉक के पास उपरेडा थाना राशमी निवासी रमेश उर्फ रामेश्वर पुत्र प्यारा अहीर निगरानी करता पाया गया। जिसे बजरी स्टॉक के बारे में पूछा गया तो उसने वह स्टॉक स्वयं का होना बताया। पुलिस जांच के बाद उक्त बजरी स्टॉक अवैध पाए जाने पर खनिज विभाग चित्तौड़गढ़ को सूचना देकर राशमी पुलिस ने लगभग 144 टन अवैध बजरी स्टॉप जब्त करवाया गया।