वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक मोटरसाइकिल से 22 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मोटरसाइकिल पर आर्मी कलर के बैग में डोडाचूरा भरकर पंजाब ले जा रहा था।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि सदर थाना प्रभारी गोर्वधनसिंह उ.नि. के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा हाईवे रोड धनेत पुलिया पर पुलिस बैरीकेट्स लगाकर नाकाबन्दी की जा रही थी। नाकाबन्दी के दौरान रिठोला चौराया की तरफ से एक मोटरसाईकिल आई, जिस पर एक व्यक्ति बैठा होकर मोटरसाईकिल के पीछे सीट पर दोनो तरफ कपडे के बेग लटका रखे नजर आये। जिसे रूकवा कर बेगों के बारे में पुछताछ की तो एकदम घबरा गया व पसीना पसीना होने लगा तो मोटरसाईकिल की नियमानुसार तलाशी ली तो मोटरसाइकिल पर रखे आर्मी कलर के दोनों बैगों को खोलकर देखा तो प्लास्टिक के कट्टे में अवैध डोडाचूरा चुरा भरा मिला जिसका वजन 22 किलोग्राम हुआ। आरोपी द्वारा स्कीम के तहत अवैध अफीम डोडा चुरा परिवहन किया जा रहा था। उक्त अवैध 22 किलोग्राम डोडाचूरा व मोटरसाइकिल को जब्त कर मोटरसाईकिल चालक आरोपी पंजाब के देदणा थाना घग्गा जिला पटियाला निवासी 30 वर्षीय जसवीरसिंह पुत्र मेलासिंह सांसी को गिरफ्तार किया गया है।
सदर थाना चित्तौड़गढ़ पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।