Invalid slider ID or alias.

राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने सावा में बनने वाली आईटीआई की जमीन का निरीक्षण किया।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़।सावा में आईटीआई भवन की साइड लोकेशन के लिए राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाडावत ने निरीक्षण कर कहा कि सरकार ने स्वीकृत कर 10 करोड़ 35 लाख के टेंडर जारी कर दिए है अब आईटीआई भवन का दीपावली बाद कार्य चालू हो जाएगा अगले वर्ष जून तक कार्य पूरा हो जाएगा जिससे अगला बेंच अपने भवन में शुरू हो सकेगा।
सावा आईटीआई जिसमे मैकेनिकल रेफ्रिजरेशन की कुल 24 सीट के लिए 15 एडमिशन हो चुके है। प्रत्येक संस्थान पर 20 से अधिक स्टॉफ लगाए जायेगे आईटीआई खुलने से आस पास के गरीब विद्यार्थियो की निशुल्क पढ़ाई हो सकेगी जबकि निजी संस्थान में 15 से 20 हजार रुपए फीस होती है आईटीआई से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे जिले भर के युवाओं को फायदा होगा प्रशीक्षण प्राप्त कर युवा स्वरोजगार के साथ ही विभिन्न कंपनियों में भी रोजगार प्राप्त कर सकेंगे सावा और आस पास सीमेंट हब होने से युवाओं को आईटीआई से रोजगार उपलब्ध हो सकेंगे।
निरिक्षण के समय एएक्सएन राजकुमार शर्मा सरपंच कन्हैयालाल लाल, निरीक्षण में बीएल चौधरी,पूर्व सरपंच मोहनलाल पुरबिया, पूर्व पंचायत समिति सदस्य अकरम हुसैन, घनश्याम जायसवाल, नवरतन जीनगर, कालू लाल मेघवाल, किशन जोशी, ब्रजबाला तिवारी,नंदकिशोर पुरबिया, अवधेश नवाल, भेरूलाल सुखवाल, नितेश कुमावत, दीपक जोशी, तिलकराज जारोली, सत्यनारायण शर्मा साथ रहे।

Don`t copy text!