Invalid slider ID or alias.

जिले में विभिन्न जगहों पर अवैध बजरी परिवहन करते 7 डम्पर व 1 ट्रेलर जप्त कर, शान्तिभंग में 7 व्यक्ति को किया गिरफ्तार

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। जिले के गंगरार, चंदेरिया, बस्सी, बिजयपुर व साडास थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए गुरुवार को अवैध बजरी परिवहन करते 7 डम्परों व 1 ट्रेलर को फोरलेन हाइवे से जप्त किया। डंपर चालक 7 व्यक्तियों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि अवैध बजरी परिवहन एवं खनन पर कार्रवाई करने के निर्देश पर वृत्ताधिकारी गंगरार सीताराम के मार्गदर्शन में थाना गंगरार से धुडाराम सउनि मय जाप्ता, थानाधिकारी थाना चन्देरिया कैलाश चन्द्र मय जाप्ता, थानाधिकारी थाना साडास सकाराम मय जाप्ता, थानाधिकारी थाना बस्सी गणपतसिह मय जाप्ता एवं थानाधिकारी थाना बिजयपुर भगवानलाल मय जाप्ता द्वारा सयुक्त कार्यवाही करते हुये कोर्ट पुलिया से चौगावडी पुलिया हाईवे रोड गंगरार के मध्य 07 डम्पर व 01 ट्रेलर को जप्त किया गया है।
मामले में शान्ति भंग के आरोप में किशनलाल पिता प्रभुलाल अहीर निवासी बरुदनी थाना बडलियास जिला भीलवाडा, कालुलाल पिता रामाजी गुर्जर निवासी कान्याखेडा थाना हमीरगढ, अमरचन्द पिता नानुराम जाति अहिर निवासी मण्डफिया थाना साडास, मिश्रीलाल पिता काना गुर्जर निवासी कटारिया का खेडा थाना काच्छोला जिला भीलवाडा, महेन्द्र पिता श्योजीराम गुर्जर निवासी कटारिया का खेडा थाना काच्छोला जिला भीलवाडा, जगदीश पिता लक्ष्मण जाट माता जी खेडा थाना साडास जिला चित्तौडगढ, शंकरलाल पिता रतनलाल प्रजापत निवासी स्वरुपगंज थाना हमीरगढ जिला भीलवाडा को शान्ति भंग में गिरफतार किया गया।
पुछताछ करने पर डम्पर चालक ने अवैध बजरी कान्या खेडी भीलवाडा की और से भरकर निम्बाहेडा चितौडगढ की तरफ ले जाना बताया। अवैध बजरी से भरे हुए डम्पर की सूचना पर खनिज विभाग के कार्यदेशक जमना शंकर व परिवहन विभाग से दया शंकर डीटीओ को दी गई जिनके द्वारा थाने पहुंच नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

Don`t copy text!