Invalid slider ID or alias.

लम्बे समय के इंतजार के बाद शंभूपुरा, गिलुण्ड घटियावली क्षेत्रवासियों को मिलेगी नई सड़क, खराब मार्ग से मिलेगी राहत

वीरधरा न्यूज़। शंभूपुरा@ डेस्क।
जिस तरह बड़ी मन्नत के बाद किसी को कुछ हांसिल होता है और उस पर जो खुशी होती है वही खुशी शंभूपुरा सहित, गिलुण्ड घटियावली, सावा कन्नौज क्षेत्रवासियों को मिल रही है।
बता दे कि यहाँ की यह मुख्य सड़क है जो एक तरफ जिला मुख्यालय को तो दूसरी ओर कई गांव से होते हुए उदयपुर मार्ग से मिलती है वो बरसो से ग्रामवासियों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई थी, इस खराब सड़क पर आए दिन हादसे होते रहते थे साथ ही आवागमन भी खासा बाधित होता रहता था लेकिन अब इन सब समस्या से निजाज मिलता दिख रहा है।
हालांकि इस सड़क का पूर्व में भाजपा राज में पैसे पास होकर कार्य भी शुरू हुआ था लेकिन विधानसभा चुनाव के समय से ही यह कार्य बन्द हो गया जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा कई बार ज्ञापन, धरने आदि दिए साथ ही यह मुद्दा मीडिया में भी हमेशा से ही शुर्कियो में रहा और सबसे बड़ा आंदोलन घटियावली क्षेत्र के ग्रामीणों ने एक ही दिन में करीब 150 से अधिक लोगो ने 181 हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद अब ग्रामीणों को राहत मिलने की उम्मीदें जागी है।


क्षेत्र में इस सड़क का कार्य शुरू होने से दर्जनों गांवों को आवागमन में आसानी होगी जिसपर ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है।

Don`t copy text!