वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिले के शंभूपुरा स्थित आदित्य सीमेंट प्लांट के माइनिंग विभाग में ठेका कम्पनी के अधीनस्थ कार्यरत कार्मिक की बुधवार को मौत हो गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर फेक्ट्री गेट पर प्रदर्शन किया, करीब 10 घण्टे बाद सहमति बन पाई।
शंभूपुरा थाना प्रभारी नेतराम गुर्जर ने बताया कि रघुनाथपुरा निवासी किशन लाल (40) पिता हरलाल प्रजापत जो कि आदित्य सीमेंट में ठेकेदार के अधीन काम कर रहा था बुधवार सुबह अचानक उसकी मृत्यु हो गई।
मौत की सूचना के बाद चिकसी सरपंच गणेश साहू, पूर्व सरपंच भैरुसिंह राठौड़, उपसरपंच इंद्रमल गुर्जर, भंवर प्रजापत, नारायण प्रजापत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण ओर परिजन फेक्ट्री गेट पहुच गए और मुआवजे की मांग करने लगे इस दौरान लोगो ने फेक्ट्री गेट को बन्द कर दिया, सूचना पर शंभूपुरा थानाधिकारी नेतराम गुर्जर, सावा चौकी स्टॉप मय जाब्ता शांति व्यवस्था को लेकर मौके पर तैनात रहे एवं ग्रामीणों परिजनों एवं कंपनी के बीच शांतिपूर्वक समझौता करवाना शुरू किया।
सरपंच संघ जिलाध्यक्ष गणेश साहू व परिजन ने 50 लाख नौकरी की मांग करने लगे, विधायक चंद्रभान की आक्या के फोन के बाद 15 लाख व बच्चे को नौकरी की सहमति बनी। गुरुवार को किशन लाल प्रजापत का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।