वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिले के साडास थाना पुलिस ने गुरुवार को अवैध बजरी से भरे 5 डम्परों को कस्बा साडास से जप्त किया। डंपर चालक एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में आपस में झगड़ा कर आम शांति भंग कर रहे थे, जिस पर पांच व्यक्तियों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि अवैध बजरी परिवहन एवं खनन पर कार्रवाई करने के निर्देश पर साडास थानाधिकारी सकाराम के नेतृत्व में थाने के हेड कांस्टेबल भेरूलाल, कॉन्स्टेबल कमल कुमार व विनोद कुमार द्वारा कस्बा साडास से निकलते अवैध बजरी से भरे 5 डम्परों को जप्त किया है। बजरी डंपर चालक एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ से आपस में लड़ाई झगड़ा करने लगे। जिस पर आम शांति भंग करने के आरोप में बानोड़ा थाना पारसोली निवासी नरेश कुमार पुत्र श्यामलाल, काटुन्दा थाना पारसोली निवासी रतनलाल पुत्र देराम, मालीखेड़ा बानोड़ा निवासी कैलाश पुत्र जगन्नाथ, लिरडी थाना साडास निवासी दली चंद पुत्र रामलाल व गेंदलिया थाना बदलियास निवासी रामलाल पुत्र लादू लाल सुथार को गिरफ्तार किया गया है।