राजसमंद- खमनोर में आम आदमी पार्टी की बड़ी सेंधमारी। गांवगुड़ा के अनेक लोगों ने कांग्रेस बीजेपी छोड़ आप की सदस्यता ली।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री अनिल सुखवाल।
राजसमंद। नाथद्वारा विधानसभा के पंचायत समिति खमनोर में आम आदमी पार्टी का ग्राम पंचायत एवं वार्ड संपर्क अभियान एवं जन संवाद कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत गांवगुड़ा में खमनोर पंचायत समिति के कार्यकर्ताओं की मीटिंग हुई। वहां के स्थानीय लोगों की समस्या सुनी।
रतन चंदेल धर्मेश चंदेल, दिनेश शर्मा, प्रवीण सोनी, राकेश चौहान, लोकेश, लेहरू लाल, लोकेश चंदेल ,राहुल आदि 50 से अधिक युवाओं एवं लोगों ने अरविंद केजरीवाल जी के कार्य से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली।
ढोल नगाड़ों के साथ पूरे ग्राम पंचायत गांवगुड़ा में रैली निकाली।
वरिष्ठ कार्यकर्ता डॉ. घनश्याम मुर्डिया ने पार्टी की कैप एवं मफलर पहनाकर, आप सदस्यता नंबर 8080809064 पर मिस कॉल करवा कर सदस्यता दिलवाई ।
धर्मेश चंदेल ( गांवगुड़ा ) ने बताया कि आज कांग्रेस पार्टी की दमनकारी नीतियों, चाटुकारिता, भाई भतीजावाद, परिवारवाद, वंशवाद आदि से परेशान होने के साथ ही आम आदमी पार्टी की विचारधारा एवं केजरीवाल मॉडल से प्रभावित होकर आप की सदस्यता ग्रहण की।
एडवोकेट भरत पालीवाल ने कहा भाजपा और कांग्रेस जनता के पैसे को लूटकर अपने दोस्तों की जेबें भरती हैं। अरविन्द केजरीवाल भ्रष्टाचार को रोककर, पैसे बचाते और जनता की जेब में डालते है।
नाथद्वारा आप नेता पप्पू लाल कीर ने कहा दिल्ली को देखकर पंजाब ने भी केजरीवाल जी को मौका दिया। केजरीवाल जी अब पंजाब में भी अपने सारे वादे पूरे करते जा रहे हैं। किसानों को बिजली का जीरो बिल और सबको घर में 300 यूनिट फ्री बिजली। पंजाब की जनता को अपने फैसले पर गर्व और खुशी है कि उसने अरविन्द केजरीवाल और झाडू को चुना।
तेजमल जैन ने कहा दिल्ली पंजाब जैसी ईमानदार सरकार चाहिए तो आप को चुने।
धर्मेश चंदेल गांवगुड़ा को खमनोर पंचायत समिति का कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया।
इस दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एडवोकेट भरत पालीवाल, डॉ घनश्याम मुर्डिया, उदयपुर संभाग पूर्व यूथ विंग अध्यक्ष पप्पू लाल कीर, भीम विधानसभा पूर्व प्रभारी तेजमल जैन, रतन चंदेल, धर्मेश चंदेल, दिनेश शर्मा, प्रवीण सोनी, राकेश चौहान, लेहरू लाल, लोकेश चंदेल, राहुल, लोकेश आदि।