वीरधरा न्यूज़।बौंली@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
सवाई माधोपुर। जिला कलेक्टर परिसर में राजस्थान किसान सभा के जिला अध्यक्ष कांजी मीणा के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं ने जिले में अतिवृष्टि से हुई फसल चौपट खरीफ फसल 2022 के नुकसान का सर्वे कराया जाकर फसल खराबे का मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि इस वर्ष मौसम की बेरुखी के कारण इस वर्ष खरीफ की फसल बाजरा तिल्ली उड़द मूंग सोयाबीन आदि फसलें लगभग 80 से 90% तक मौसम की बेरुखी के कारण नष्ट हो चुकी है जिससे गांव के गरीब किसान के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है सरकार द्वारा निर्धारित बीमा कंपनियों किसानों का बीमा तो करती है लेकिन फसल नुकसान का कोई सर्वे नहीं करवा रही है इसलिए जिला कलेक्टर से निवेदन है कि सभी हल्का पटवारी व गिरदावरो को तुरंत प्रभाव से आदेशित किया जावे किसानों की फसल नुकसान मुआवजा सर्वे कर रिपोर्ट पेश करे वह मौसम की बेरुखी के कारण खराब हुई फसलों का मुआवजा दिलवाया जाने की मांग को लेकर संबंधित प्रशासन के समक्ष कई दफा ज्ञापन पेश किए जा चुके हैं लेकिन कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं होने से समस्या ज्यों की त्यों बनी होने से आम जनता व किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है राजस्थान किसान सभा मांग करती है कि तुरंत प्रभाव से खरीफ की फसल का सर्वे करवाया जाकर किसानों को फसल खराबे का मुआवजा जारी किया जाए यदि जिस संबंध तुरंत प्रभाव से आवश्यक कार्यवाही की जावे और इसी संबंध में जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा किसानों को कृषि विभाग से निशुल्क बीज व कीटनाशक दवाई उपलब्ध करवाए जाने के क्रम में किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में बताया कि राज्य सरकार द्वारा हर वर्ष किसानों को रबी की फसल के लिए बीज उपलब्ध करवाया जाता रहा है इस वर्ष भी सरकार द्वारा इस योजना के तहत बीज उपलब्ध करवाया गया लेकिन किसानों की जागरूकता व हाइब्रिड बीज की बुवाई करने वह अच्छी फसल होने की जानकारी के बावजूद भी सरकार द्वारा प्रचुर मात्रा में किसानों को बीज उपलब्ध नहीं करवाया गया है इसलिए जिला कलेक्टर से निवेदन है कि जिले के सभी काश्तकारों को तुरंत प्रभाव से उनकी मांग के अनुसार हाइब्रिड बीज समय पर उपलब्ध करवाया जाए जिससे वे अपने खेतों में अच्छी फसल ले सके बाजार में आई ब्रिज काफी ऊंचे दामों में होने के कारण गरीब लोगों किसान इन बीजों को खरीदने में असमर्थ रहता है अतः सभी ग्राम सेवकों के माध्यम से जिले के सभी काश्तकारों को तुरंत प्रभाव से बीज वह दवाई उपलब्ध कराई जावे तथा वितरण प्रणाली को दुरुस्त किया जावे जिस संबंध में प्रशासन के समक्ष कई दफा ज्ञापन पेश किया चुके हैं लेकिन कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से क्षेत्र के किसानों में भारी आक्रोश परंपरा है अगर इस समस्याओं को तुरंत प्रभाव से समाधान नहीं किया गया तो जिले के सर्व समाज के किसानों की चेतावनी है आगामी दिनों में किसानों को आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा जिसकी स्वयं जिम्मेदार सरकार और प्रशासन की होगी ज्ञापन देने वालों के नाम सवाई माधोपुर तहसील अध्यक्ष किसान सभा विजय राम मीणा बद्री सरपंच नारोली चोर किसान सभा जिला अध्यक्ष कान जी मीणा आदि कई किसान मौजूद रहे।