Invalid slider ID or alias.

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ऑनलाइन प्रतियोगिता, 11 हजार तक का नगद पुरस्कार।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु राज्य स्तरीय डिजिटल जागरूकता अभियान एवं ऑनलाइन चिरंजीवी वीडियो संदेश प्रतियोगिता का आयोजन 2 अक्टूबर से 18 अक्टूबर प्रात: 10 बजे तक किया जा रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेकर नगद राशि एवं सहभागिता प्रमाण पत्र जीत सकते हैं।
सीएमएचओ डॉ रामकेश गुर्जर ने बताया प्रतिभागी को चिरंजीवी योजना से संबंधित जानकारी, इसके फायदे एवं योजना में रजिस्ट्रेशन के तरीके से जुड़ा संदेश देने हेतु अपनी रचनात्मकता का प्रयोग कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर #ChiranjeeviRajasthan2022 अनिवार्य रूप से लिख पोस्ट करना होगा । उक्त पोस्ट का लिंक प्रतिभागी द्वारा उनके नाम, आयु, पता, प्रतियोगिता श्रेणी के विवरण के साथ गूगल फॉर्म http://forms.gle/VU4ShEeexhPmCvUs8 अथवा https://bit.ly/chiranjeevionlinecontest में अनिवार्य रूप से भरकर भेजना होगा । इसी प्रकार चिरंजीवी योजना को आमजन से जोड़ने हेतु राज्य स्तर पर आयु श्रेणीवार अनुसार चिरंजीवी विषय आधारित ऑनलाइन पेंटिंग और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है इसमें बाल श्रेणी में 8 वर्ष से 18 वर्ष एवं सीनियर श्रेणी में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी प्रतिभागी योजना से संबंधित विषय का पेंटिंग अथवा स्लोगन को अपने सोशल मीडिया (फेसबुक,ट्विटर, इंस्टाग्राम,यूट्यूब) पर प्रतियोगिता के #ChiranjeeviArtContest एवं #ChiranjeeviSloganContest अनिवार्य रूप से साथ लिखते हुए पोस्ट करना है। उक्त पोस्ट का लिंक प्रतिभागी द्वारा उनके नाम आयु पता प्रतियोगिता श्रेणी के विवरण के साथ गूगल फॉर्म https://forms.gle/kkekBbtUvnWtNmu57
अथवा https://bit.ly/chiranjeeviartandslogancontest में भरकर भेजना होगा ।
प्रत्येक श्रेणी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को राज्य स्तर पर क्रमशः ₹11000 ,₹7100 एवं ₹5100 की पुरस्कार राशि और सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
प्रतियोगिताओं से संबंधित अधिक जानकारी राजस्थान स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी की अधिकृत वेबसाइट https://chiranjeevi.rajasthan.gov.in अथवा दिए हुए लिंक से प्राप्त की जा सकती है।

Don`t copy text!