Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-जैन धर्मशाला में विवाह समारोह मे हुई चोरी की वारदात का खुलासा करने वाली पुलिस टीम का किया सम्मान।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।


चित्तौड़गढ़। शहर के स्टेशन रोड स्थित जैन धर्मशाला मे 15 अप्रैल 2022 को नागोरी परिवार के विवाह समारोह मे हुई वारदात का खुलासा करने वाली चित्तौडगढ़ पुलिस व साईबर सेल की टीम का सम्मान समारोह रिज़र्व पुलिस लाईन के अन्वेषण भवन मे आयोजित किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत की अध्यक्षता मे कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक का आनंदिलाल नागोरी, जितेन्द्र कुमार व आदित्य नागोरी ने शाल, उपरना और माला से स्वागत किया।
एएसपी अर्जुन सिंह, डिप्टी बुद्धराज टांक, सायबर सेल प्रभारी चंद्रप्रभात, ओम सिंह, एएसआई अमरसिंह, रामावतार के साथ पुलिस विभाग के उक्त वारदात का खुलासा करने मे शामिल अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को उपरना, माला व अभिनन्दन पत्र से सम्मानित किया।
पुलिस अधीक्षक ने भी पुलिस टीम की हौसला अफजाई की व साथ ही टीम को इसी प्रकार आम जनता के लिए काम करने के लिए प्रेरित किया। एसपी ने इस सम्मान समारोह के लिए नागोरी परिवार का धन्यवाद दिया।
इस कार्यक्रम मे जैन समाज से प्रवीण जैन, दिलीप पोखरना, बालचंद जैन, सुरेश जैन, मोहित कछाला उपस्थित थे।

Don`t copy text!