Invalid slider ID or alias.

आरनी मे तीन दिवसीय दशहरा मेला का जिला प्रमुख व विधायक ने किया शुभारंभ। विकास में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने देंगे: जिला प्रमुख धाकड़।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

राशमी। पंचायत समिति के आरनी ग्राम में प्रातः 11 बजे झांतला मातेश्वरी दशहरा मेला का शुभारंभ जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ के मुख्य अतिथि एवं कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर की अध्यक्षता में मां झांतला की पूजा अर्चना के साथ हुआ एवं जिला प्रमुख ने आरनी ग्राम के लिए 5 लाख की घोषणा की किसी भी कार्य हेतु उपयोग में लिया जा सकता।
जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ ने उद्घाटन के अवसर पर कहा आज की पीढ़ी के लिए शिक्षा की जरूरत है उन्होंने कहा कि पंचायत के विकास के लिए किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने देंगे तथा अभी चल रही गौ माता की लंबी बीमारी के लिए सभी को उनकी सेवा हेतु तत्पर रहना है। इस अवसर पर कपासन विधायक ने भी अपने विचार रखें कहा कि हमेशा आप लोगों की सेवा के लिए तत्पर है, उन्होंने भी ग्रामीणों द्वारा गौ माता के लिए जो देसी इलाज किया जा रहा है उसकी प्रशंसा की तथा 5 लाख की विधायक मद से चिकित्सालय को दिया गया जो प्रत्येक ग्राम पंचायत तक गायों के इलाज के लिए दवा भिजवाई जाएगी।
इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख सुशीला जीनगर, जितेंद्र कोठारी एवं रतनलाल अहीर में भी अपने विचार रखे। मेला कमेटी के अध्यक्ष हरि शंकर व्यास द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया जिसमें ग्राम पंचायत विकास के लिए जिला प्रमुख से मांग की। आभार शंकरलाल बेरवा ने जताया, संचालन मुकेश कुमार खटीक द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मेला संयोजक राकेश कुमार नुवाल, पूर्व सरपंच भेरूलाल सुथार, मनोहर गिरी, रामप्रसाद खटीक, पूरणमल शर्मा, कमलेश जागेटिया, भरत आचार्य, भरत सोनी मेला के सोशल मीडिया से प्रचार-प्रसार गोपाल लाल पाराशर अहमदाबाद सुनील पाराशर, चांदमल टेलर, दिनेश पाराशर राधेश्याम जाट रोशन लालजाट सहित समस्त वार्ड पंच व मेले की विभिन्न कमेटियां उपस्थित थी।

Don`t copy text!