Invalid slider ID or alias.

भदेसर-निशुल्क आयुर्वेदिक शिविर सम्पन्न, 97 मरीजों का हुआ पंजीयन।

वीरधरा न्यूज़।भदेसर@ श्री शेलेन्द्र जैन।

भदेसर। उपखंड मुख्यालय स्थित ग्राम पंचायत परिसर में आयुर्वेदिक विभाग चित्तौड़गढ़ एवं आयुर्वेदिक विभाग भदेसर के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय निशुल्क आयुर्वेदिक शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में ग्रामीण जन पहुंचे एवं उपस्थित आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी महेंद्र जाजोरिया ने चिकित्सा परामर्श एवं चिकित्सा सुविधा एवं निशुल्क दवाइयां प्रदान की भदेसर आयुर्वेदिक औषधालय में कार्यरत सीमा श्रीवास्तव ने बताया कि इस एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा आयुर्वेदिक शिविर का शुभारंभ भदेसर सरपंच रतन कंवर के द्वारा किया गया शिविर में कुल 97 मरीजों का पंजीयन किया गया तथा चिकित्सा सुविधा प्रदान कर उन्हें परामर्श दिया गया शिविर में आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महेंद्र कुमार जाजोरिया ने सेवा प्रदान की शिविर का भदेसर तहसीलदार गुणवंत लाल माली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के संस्था प्रधान शंभू लाल मेनारिया भदेसर सरपंच प्रतिनिधि रघुवीर सिंह समाजसेवी संजय खटोड़ पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि पवन आचार्य के द्वारा अवलोकन किया गया कस्बे के ग्रामीण जनों ने इस शिविर को लगाने पर आयुर्वेदिक विभाग का आभार व्यक्त किया।

Don`t copy text!