Invalid slider ID or alias.

जिले में 16 नई इंदिरा रसोई शुरू, 8 रुपये में सम्मान पूर्वक भोजन। चित्तौड़गढ़ में जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल व सभापति संदीप शर्मा ने किया शुभारंभ।

वीरधरा न्यूज़ चित्तोड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार द्वारा कोई भूखा ना रहे के संकल्प को साकार करते हुए चित्तौड़गढ़ जिले में 16 नवीन रसोइयों का शुभारंभ किया गया। चित्तौड़गढ़ में मुख्य समारोह किला रोड स्थित सामुदायिक भवन में जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल, नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा तथा समाजसेवी प्रेम प्रकाश मूंदड़ा की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

शहर में यहां खुली 6 नई इंदिरा रसोई

आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर में मुख्य समारोह से 512 नवीन इंद्रियों का वर्चुअल शुभारंभ किया। चित्तौड़गढ़ में 6 नवीन इंदिरा रसोइयों का शुभारंभ किला रोड स्थित सामुदायिक भवन, शहर में रेलवे स्टेशन, पन्नाधाय बस स्टैंड, महाराणा प्रताप महाविद्यालय, शहर स्थित मुख्य सब्जी मंडी के प्रथम तल एवं रीको इंडस्ट्रियल एरिया चंदेरिया में इंदिरा रसोई संचालित की जाएगी। यहां कोई भी व्यक्ति मात्र 8 रुपये में सम्मान पूर्वक भोजन ग्रहण कर सकता है। समाजसेवी एवं दान दाता इन रसोइयों में अपनी ओर से एक समय या दोनों समय का भोजन प्रायोजित भी करवा सकते हैं।

नगर परिषद, चित्तौड़गढ़ का सराहनीय प्रयास- जिला कलक्टर

इस अवसर पर जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने नगर परिषद द्वारा किला रोड पर खोली गई इंदिरा रसोई को लेकर कहा कि चित्तौड़गढ़ दुर्ग के ऐतिहासिक महत्त्व को देखते हुए दुर्ग पर आने वाले समस्त पर्यटकों को न्यूनतम दर पर शुद्ध भोजन उपलब्ध हो सकेगा। इस सराहनीय कदम के लिए नगर परिषद प्रशासन धन्यवाद के पात्र हैं।

4 लाख से अधिक थाली वितरण

उल्लेखनीय है कि चित्तौड़गढ़ शहर में बस स्टैंड, जिला चिकित्सालय एवं चंदेरिया में संचालित की जा रही इंदिरा रसोइयों में अब तक 4 लाख 11हजार 705 थाली का वितरण हो चुका है।

सीएम ने सराहा संस्थान का सेवा भाव

इन रसोइयों को संचालित करने वाली मेवाड़ विकलांग सेवा संस्थान के सेवा समर्पण प्रेम उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संस्था की संचालिका प्रीति तनेजा को मुख्य समारोह जोधपुर में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने रविवार को वर्चुअल उद्घाटन के पश्चात संचालिका से संस्थान के बारे में जानकारी भी ली।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर उपसभापति कैलाश पंवार, पार्षद बालमुकुंद मालीवाल, विजय चौहान, राम गोपाल लोहार, रणजीत लोठ, नवीन तंवर, अमानत अली, टिंकू धमानी, मोहम्मद युसूफ, अशोक वैष्णव, कमल गुर्जर, देवराज साहू, सुमित मीणा, शैलेंद्र सिंह, अनिल भड़कतिया, राजेश सोनी, संदीप सिंह, गोपी खटीक, नरेश धाकड़, अनिल सोनी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित थे।

Don`t copy text!