चित्तोड़गढ़-चैस इन स्कूल एवं हर एक के लिए शतरंज खेल-योजना में शतरंज प्रशिक्षण व प्रतियोगिताऐं प्रारंभ।
वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। चैस इन स्कूल एवं हर एक के लिए शतरंज खेल-योजना के अन्तर्गत जिले के सरकारी एवं निजी विद्यालय स्तरो पर शतरंज का प्रशिक्षण और प्रतियोगिताऐं प्रारंभ।
जिला शतरंज संघ सचिव निलेश बल्दवा के अनुसार 15 सितंबर गुरुवार से राजस्थान शतरंज संघ के दिशानिर्देश व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला खेल अधिकारी चित्तौड़गढ़ के मार्गदर्शन में सत्र 2022-23 के लिए चैस इन स्कूल प्रोजेक्ट एवं हर एक के लिए शतरंज खेल-योजना के तहत 5 वर्ष से 19 वर्ष तक आयु वाले लडके-लडकियों को उनके स्तर के आधार पर जिला स्तर के विभिन्न सरकारी व निजी विद्यालयों में प्रशिक्षण के बाद प्रतियोगिताओं का आयोजन सेंटपॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल निम्बाहेड़ा रोड़, केंद्रीय विद्यालय बोजुन्दा, यूरोपियन किड्स इंटरनेशनल स्कूल सेंती आदि में हो चुका है। इस दौरान प्रिंसिपल फादर सेजो, ज्ञान सागर जैन, एम. आर. माली, शारीरिक शिक्षक रमेश दमा, भावना जैन, रेनू बडगूजर आदि उपस्थित रहे।
चित्तौड़गढ़ जिला शतरंज संघ अध्यक्ष कैलाश भूतड़ा ने बताया की इस योजना में अभी तक जिले के 12 से भी अधिक सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है जिसमें अभी तक लगभग 750 से भी अधिक प्रतिभागियों द्वारा पंजीयन कराया जा चुका है। 15 सितंबर से 5 अक्टूबर तक शतरंज खेलने वाले सभी प्रतिभागियो को प्रशस्ति पत्र व चयनितों को प्रतीक चिन्ह देकर संघ द्वारा सम्मानित किया जाएगा। श्रेष्ठ चयनित प्रतिभागियों को आगामी दिवसो मे आयोजित होने वाली जिला स्तरीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे भाग लेनें का मौका जिला शतरंज संघ की ओर से दिया जाएगा।
आयोजन समिति के जिला प्रभारी एवं शतरंज संघ के सचिव निलेश बल्दवा, तकनीकी सहयोग प्रभारी कृष्ण चन्द्र स्वर्णकार, पीयूष काबरा, चंदन जैन, आशीष पुरोहित, डॉ.सुशील मेहता, सहप्रभारी डॉ. लीना भट्टाचार्य, मनोज कुमार वशिष्ठ, गोविंद कुमार चावला, जया तोषनीवाल, राजेन्द्रसिंह, आशुतोष कुमार, चेतन गौड़, रुपेश स्वर्णकार द्वारा विद्यालय स्तर के शतरंज प्रशिक्षण व प्रतियोगिता मे सहयोग किया जा रहा है।