Invalid slider ID or alias.

चित्तोड़गढ़-वरिष्ठ नागरिक मंच की सभा आयोजित, मंच के विद्वत अभियंताओं का सम्मान किया।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़।वरिष्ठ नागरिक मंच चित्तौड़गढ़ की मासिक सभा शास्त्री नगर सामुदायिक भवन में आयोजित हुई जिसमें मंच के विद्वत अभियंताओं का सम्मान किया गया।
मंच की आयोजित सभा अभियंताओं के नाम रही मंच की सभा जस्टिस सीएम तोतला के मुख्य आथित्य व डा.भगवत सिंह तवर व डी एस जोशी के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुई।
उपस्थित अभियंता सदस्यों ने इंजीनियर दिवस व इसकी प्रासंगिकता पर चर्चा करते हुए अपने अपने विचार व्यक्त किए जिसमें श्री विश्वेश्वरैया जी को याद करते हुए इंजी .अभय सिंह संचेती ने कहा कि ईश्वर सबसे बड़े इंजीनियर हैं जिसने इंसान को बनाया तथा इंसान ने कठिन कार्यों को मशीन के द्वारा आसान कार्यों में परिवर्तित करने का काम किया है।
मुख्य अतिथि जस्टिस तोतला ने अंतराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस का स्मरण कराया तथा प्रत्येक क्षेत्र में अभियंता की मौजूदगी को बताया तथा अभियंताओं के योगदान की भूरी भूरी प्रशंसा की।
सभा में मंच अध्यक्ष बसंती लाल जैन ने उद्बोधन में समाज मे इंजीनियर्स के योगदान को याद करते हुवे अभियंता एस सी मुणोत, मनवीर सिंह ,कृष्ण चंद्र शर्मा, डी एस जोशी, अभय सिंह संचेती, डॉ भगवत सिंह तवर आदि का मंच की और से उपरना पहनाकर सम्मान किया।
सभा को कमला शंकर मोड महेंद्र जैन, अंजना जैन, मनवीर सिंह, भगवत सिंह तवर, डी एस जोशी, केसरीमल भडक्त्या, कन्हैयालाल नारायणीवाल, नंदकिशोर निर्जर, डॉ एमके पोरवाल, कल्याण मल आगाल सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया। नए सदस्य ओंकार प्रसाद ओझा का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन मंच के पूर्व कार्यकारी महासचिव दिनेश खत्री ने किया व राष्ट्रगान के साथ सभा समाप्त हुई।

Don`t copy text!