Invalid slider ID or alias.

घटियावली आंगनवाड़ी केंद्र 4 पर पोषण माह का हुआ आयोजन।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। जिले के घटियावली ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित आंगनवाड़ी केंद्र 4 पर पोषण माह का आयोजन किया गया जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग से महिला सुपरवाइजर चंदा नुवाल की उपस्थिति में किया गया एवं आए हुए सभी ग्रामीण महिलाओं को पोषण के बारे जानकारी दी तथा केंद्र पर पोषण रंगोली बनाकर सभी को पोषण का संदेश दिया। ओर बताया कि सभी ग्रामीण जन इस प्रकार की सभी सामग्री अपने घर पर ही मिल जाती है तो इसका उपयोग नियमित अपने घर पर बनाकर करें।
घटियावली सरपंच यशोदा देवी कुमावत ने बताया कि सभी ग्रामीणजन पोषण युक्त आहार का उपयोग करें हम सभी को इसकी जानकारी दें तभी कुपोषण से मुक्त हो सकेंगे। राष्ट्रीय पोषण मिशन से शीला चौधरी ने बताया कि पोषण के साथ-साथ स्थानीय रेसिपी को अपनाना चाहिए साथ ही खुशी परियोजना से फील्ड मॉनिटर गोपाल शर्मा ने पोषण के साथ साथ सभी ग्रामीण महिलाओं को प्रेरित किया कि आप अपने बच्चों को मोबाइल से दूर रखे इस पर जानकारी दी गई। कार्यक्रम के राष्ट्रीय पोषण मिशन से सहायक माया सालवी, खुशी परियोजना सुनील प्रजापत, रक्षिता शर्मा, कार्यकर्ता विमला तिवारी, प्रेम कुमावत आदि उपस्थित रहे एवं आभार पंचायत समिति सदस्य गोपाल कुमावत ने व्यक्त किया।

Don`t copy text!