वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@ श्री सुरेश झंवर।
संविधान शिल्पी भारतरत्न बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर के 65 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर रविवार को पूर्व मंत्री श्रीचन्द कृपलानी के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों ने डाॅ. भीमराव अम्बेडकर यात्री बस स्टेण्ड परिसर में अम्बेडकर सर्कल में स्थित बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके सिद्धांतो एवं आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर कृपलानी ने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर सर्वजन राष्ट्रनेता थे। उन्होने गरीबो, दलितों व पिछडो को राष्ट्र की मुख्यधारा में जोडने का जो कार्य किया है, वह देश ही नही दुनिया के लिए आज भी प्रेरणा का स्त्रोत बना हुआ है। डाॅ. अम्बेडकर के सिद्धांत व आदर्श दुनिया के लिए आज भी प्रासंगिक है। उन्होने कहा कि बाबा साहब आजादी के बाद देश में लागू भारतीय संविधान के शिल्पी थे। उन्होने संविधान के माध्यम से सभी देशवासियो को समान अधिकार देकर राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने का महत्वपूर्ण कार्य किया था। पूर्व मंत्री कृपलानी के साथ ही पूर्व विधायक अशोक नवलखा, असलम गौरी, गुणवंत शर्मा, गोपाल धाकड डल्ला, पारस विरवाल, जगदीश माली, गोपाल कुमावत, संजय शर्मा, राकेश नायक, निलेश मेहता बबलू, कमलेश बनवार आदि ने डाॅ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका स्मरण किया।