Invalid slider ID or alias.

कपासन-यश झारोटिया का नीट परीक्षा में चयन शिक्षक हजारी लाल रेगर के तीनों पुत्र बनेंगे डॉक्टर, तीनों पुत्र नवोदय विद्यार्थी रहें।

वीरधरा न्यूज़।कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।

कपासन। राजकीय विद्यालय बनाकिया खुर्द में पदस्थापित प्रधानाध्यापक हजारी लाल रेगर ने अपने व्यक्तित्व एवम् कुशल प्रबंधन को बेमिशाल बना कर आम जन के लिए प्रेरक बने। एक निर्धारीत लक्ष्य साध कर पूर्ण रूपेण बालकों की शिक्षा पर फ़ोकस किया। प्राथमिक स्तर नवोदय विद्यालय में चयन देकर कुछ सुकून हासिल किया। बड़े पुत्र रोहित झारोटिया का एम बी बी एस में 2017 में उदयपुर चयन हुआ। जो की वर्तमान में अंतिम वर्ष में अध्ययनरत है। साथ ही छोटे पुत्र ललित कुमार झारोटिया का अन्य देश के सरकारी मेडिकल कॉलेज में चयन हुआ। हाल ही में जारी हुए परिणाम में सबसे छोटे पुत्र यश कुमार झारोटिया का चयन अखिल भारतीय रैंक के साथ हुआ । एक मध्यम वर्गीय परिवार के तीनों भाइयों का एम बी बी एस में चयन होने पर पूरे क्षैत्र में हर्ष की लहर दौड़ आई । साथ ही हजारी लाल झारोटिया के पिता स्व डाल चन्द्र झारोटिया ने भी अपने दोनों पुत्रों को शिक्षक बनाने का गौरव हासिल किया। एक चतुर्थ श्रेणी के पुत्र शिक्षक बने एवम् शिक्षक के पुत्र डॉक्टर बने। निरंतर प्रगति का दौर जारी है । प्राप्त जानकारी के अनुसार इनके पिता ने आठवीं कक्षा के बाद से निर्धारीत लक्ष्य बना कर मेडिकल क्षैत्र में जाने माहौल बनाया। बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उच्च अध्ययन के बजाय कंपटीशन तैयारी करवाई । घर पर ही कोचिंग जैसा माहौल बनाया। साथ ही इनकी माता गणेशी देवी महज साक्षर भी मोटिवेशन में अग्रणी रही। बालकों का पूरा ध्यान अध्ययन में ही रखा दत्तचित होकर एकाग्रता से यह परिणाम हासिल हुआ।

Don`t copy text!