कपासन- सुरपुरी स्कूल के शिक्षक नरेंद्र कुमार सैनी ने जन्मोत्सव पर विद्यालय को सी बी ई ओ कृष्णा चास्टा के मुख्य आतिथ्य में एलईडी स्मार्ट टीवी भेंट कर अनुकरणीय पहल की।
वीरधरा न्यूज।कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।
कपासन।राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुरपुरी विद्यालय के शिक्षक नरेंद्र कुमार सैनी ने विद्यार्थियों में अपना सर्वस्व न्यौछावर करते हुए बालकों को डिजीटल शिक्षा से जोड़ने में अहम भूमिका निभाई । सैनी ने अपने जन्मोत्सव पर ग्रामीण परिवेश के बालकों को गुणवत्ता युक्त परिणाम लाने के लिए पहल कर शिक्षक समुदाय के लिए प्रेरक बने । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सी बी ई ओ कृष्णा चास्टा, अध्यक्षता ए सी बी ओ राम सिंह चुंडावत ने की ।प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार मीणा, सुरेश कुमार खटीक, शशिपाल बैरवा, शीला जाट, जनार्दन सुथार, शारीरिक शिक्षक नाना लाल जाट, सहित विद्यालय स्टॉफ एवम् गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। नरेंद्र कुमार सैनी सीकर जिले के नीम का थाना डाबला गांव के मूल निवासी है । इनके पिता का नाम राम चन्द्र सैनी, माता ग्यारसी देवी सहीत तीन बहन सहीत एक भाई है। पांच भाई बहन मेसे अकेले नरेंद्र कुमार ही राजकीय सेवा में सेवारत है। नरेंद्र कुमार का अनुशासन एवम् आदर्श कार्यशैली एवम् जीवन शैली काफी प्रभावित है।