वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
शंभूपुरा। राज्य सरकार के निर्देशानुसार मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सामरी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
सामरी पी.ई.ओ. स्कूल के सभी स्कूलों से चयनित कार्यक्रमों की प्रस्तुति विध्यार्थीयों ने दी। गांव से प्रबुद्ध जन नागरिक और माता बहनों ने एक उत्सव की तरह समारोह में हिस्सा लिया।
मेड़ी का अमराना, सामरी की बालिकाओं ने रंगारंग प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमुदाय और खिलाड़ियों का मन मोह लिया सभी अतिथियों कैलाश गुर्जर, प्रधानाचार्य अय्यूब खान, धन्ना गुर्जर और अन्य ने नकद पारितोषिक देकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में शुभंकर की वेशभूषा धारण किये बालक आकर्षण का केन्द्र रहा, उसने बच्चों, खिलाड़ियों, और अतिथियों से हाथ मिला कर खूब तालियाँ बटोरी ,अंत में इस शेरू ने एक सुंदर नृत्य भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर श्वेता मेहरा ने किया।आभार ईशाक अहमद ने किया।