वीरधरा न्यूज़।प्रतापगढ़@ श्री लोकेश जणवा।
प्रतापगढ़।भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रिय व्यवसाय कार्यालय चित्तोड़गढ़ के द्वारा मेघा स्वंय सहायता समूह क्रेडिट केम्प का आयोजन उप महाप्रन्धक कुंवर दिनेश प्रतापसिंह तोमर, क्षेत्रीय प्रबन्धक अजय कुमार झा, मुख्य प्रबन्धक अजय कुमार पंचोली, शाखा प्रबन्धक पीएल मीणा, राजीविका जिला परियोजना प्रबन्धक नेहा माथूर के आतिथ्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न शाखाओं द्वारा स्वीकृत स्वंय सहायता समूह एवं अन्य कृषि लोन का वितरण किया गया। स्थानीय शाखा प्रबन्धक पीएल मीणा ने कहा कि प्रत्येक महिला समूह के सदस्य के लिए कोई भी समस्या हो तो बैंक आपके सहयोग के लिए तैयार है। केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं के माध्यम से भारतीय स्टेट बैंक राजीविका की महिला समूह को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के लिए नियमानुसार लॉन उपलब्ध कराया जाएगा। स्वंय सहायता समूह के 101 ऋणियों को कुल 1 करोड़ 51 लाख रूपए, केसीसी के 24 ऋणियों को 87 लाख रूपए तथा ट्रेक्टर लॉन के तहत एक किसान को 4 लाख रूपए, एबीएल एरीकल्चर एसेट लॉन के तहत 2 ऋणियों को 15 लाख रूपए तथा एआईएफ लॉन के तहत 80 लाख रूपए का ऋण स्वीकृति पत्र के माध्यम से वितरण अतिथियों के द्वारा किया गया। स्थानीय शाखा प्रबन्धक पीएल मीणा एवं स्टाफ द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।