कलेक्ट्री चोराये पर नशे में धूत होकर टैम्पों चलाने वाले के विरुद्ध एमवीएक्ट में कार्यवाही कर टैम्पो को किया जप्त।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री अनिल सुखवाल।
चित्तौड़गढ़। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मैन गेट के सामने शनिवार सायं 8 बजे एक टैम्पो चालक को नशे में धूत होकर वाहन चलाने पर उसके विरुद्ध एमवीएक्ट की धारा 185 के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए उसके टैम्पो को जप्त किया गया और चालक का मेडिकल करवाया गया।
माजरें की बात करें तो शनिवार सायं 7 बजकर 30 मिनट पर चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मुख्य द्वार के सामने एक मोबाइल की दुकान के पास एक टैम्पो चालक नशे में धूत होकर अपने टैम्पो को चलाने का प्रयास कर रहा था जब कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उस चालक की नशे में इतनी खराब हालात थी कि वह अपनी चप्पल तक ठीक से नहीं पहन पा रहा था और बार बार वह वाहन चलाने की बजाय ड्राइवर सीट पर गिर पड़कर सो रहा था इस वाकये को स्थानीय लोगों को देखते हुए आधा घंटा बीत चुका था कि तभी एक जिम्मेदार नागरिक ने ट्राफिक पुलिस के हेड कानिस्टेबल श्याम सिंह बेल्ट नम्बर 521 और कानिस्टेबल भैरू लाल बेल्ट नम्बर 1002 को इसकी जानकारी दी जो कि उस समय कलेक्ट्रेट चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात होकर मुस्तैद थे जोकि सुचना के आधार पर मौके पर पहुंचे तो उस समय तक टैम्पो चालक सम्भल कर टैम्पो सहित भागने के प्रयास में था जिस पर टैम्पो नम्बर आर जे 09 पीए 1995 के चालक कालू लाल डांगी पिता रूपलाल डांगी निवासी भदेसर के टैम्पो को जप्त करने के बाद चालक कालू लाल का मेडिकल करवाया गया और वाहन के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 की कार्यवाही को अंजाम दिया गया। बता दें कि चालक नशे में इतना धूत था कि ट्राफिक पुलिस को उसे उसके भदेसर स्थित निवास स्थान तक सुरक्षित पहुंचाने तक की मशक्कत करनी पड़ गई।