वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार के निर्देशानुसार कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग एवं शांति एवं अहिंसा निदेशालय के संयुक्त तत्वाधान मे आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के आयोजन की श्रंखला में 28 अगस्त से 31 अगस्त तक पांच दिवसीय फिल्म कार्यक्रम के तहत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन दर्शन, मूल्यों एवं सिद्धांतों पर आधारित रिचर्ड एटनबरो द्वारा निर्देशित गांधी फिल्म को जिला प्रशासन चित्तौड़गढ़ के द्वारा शहर स्थित चंद्रलोक सिनेमा घर में प्रदर्शित किया जाएगा। इसी क्रम में आज महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति चित्तौड़गढ़ के जिला संयोजक दिलीप नेभनानी एवं ब्लॉक संयोजक एवं जिला प्रवक्ता डॉ.गोपाल सालवी ने प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें 27 अगस्त से 31 अगस्त तक पांच दिवसीय कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया गया।
इस दौरान चित्तौड़गढ़ उपखंड अधिकारी श्यामसुंदर विश्नोई, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार दशोरा, सहायक निदेशक राजेश्वर राज चौहान, सीबीईओ जयारानी राठौड़, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार गदिया, सह संयोजक कमलेश पोरवाल आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम की जानकारी देते हुए डॉ.गोपाल सालवी ने बताया कि 27 अगस्त को प्रातः 8:50 पर उद्घाटन समारोह के बाद गांधी फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। प्रथम दिवस को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, शहर की छात्राएं भाग लेगी। 28 अगस्त रविवार को 12:00 बजे से 3:00 बजे फिल्म के प्रसारण में सामाजिक संस्थाएं, अग्रिम संगठन,स्काउट के छात्र-छात्राएं,वरिष्ठ नागरिक गण, पुरातत्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, भारतीय सांस्कृतिक निधि परिषद, भारत विकास परिषद सहित कई संगठनों को आमंत्रित किया गया है। 29 अगस्त सोमवार को राजकीय पुरुषार्थी उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं महात्मा गांधी उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रेम नगर के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।