ग्राम विकास अधिकारियों का आंदोलन हुआ तेज। प्रदेश की 352 पंचायत समितियों में ग्राम विकास अधिकारी बैठे धरने पर।
वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चित्तोड़गढ़।11 दिसंबर, 2021 को पंचायती राजमंत्री से हुआ समझौता लागू करवाने की है मांग को लेकर ग्राम विकास अधिकारी धरने पर बेठे है।
जानकारी के अनुसार समझोते को लागू करने के लिए 30 से 45 दिन का समय दिया था लेकिन 9 माह तक समझोता लागू नही होने से ग्राम विकास अधिकारी आंदोलन पर उतर गए।
04 अगस्त से ग्राम विकास अधिकारियों का कार्य बहिष्कार आंदोलन चल रहा जो अब नया नही न्याय चाहिए धरने में बदला।
25 दिन से चल रहे कार्य बहिष्कार के कारण ग्रामीणों के काम अटके, जन्म, मृत्यु, विवाह पंजीयन, तथा आधार सत्यापन के लिए ग्रामीण दर दर भटक रहे।
29 अगस्त से होने जा रहे ग्रामीण ओलंपिक पर भी इसे लेकर खतरा मंडरा रहा है वही समझौता लागू नहीं होने से ग्राम विकास अधिकारियों में भारी आक्रोश है।
अंतर जिला स्थानांतरण, कैडर स्ट्रेंथन में सहायक विकास अधिकारी के पद सृजन, वेतन विसंगति दूर करवाना, डीआरडीए कार्मिकों को नियमित करवाना, वर्षो से लंबित डी पी सी करवाना आदि मांगो को लेकर ग्राम विकास अधिकारियों ने आंदोलन तेज कर दिया है।
प्रदेश के ग्राम विकास अधिकारी 27 एवं 28 अगस्त को विधायकों को ज्ञापन देंगे।