वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@ श्री महेन्द्र धाकड़।
चितौड़गढ़। उपखंड गंगरार के ग्राम सालरिया के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन रखा गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के छायादार एवं फूलों के पौधे लगाए गए।
इस मौके पर विद्यालय के स्टाफ, बालक बालिकाओं एवं वालंटियर्स ने श्रम दान करते हुए पौधारोपण करवाया। प्रधानाध्यापक भागचन्द सैनी और अध्यापिका सुमनलता के नेतृत्व में वालंटियर्स टीम साथी दिनेश रायका, राहुल सिंह राणावत ने बालकों को श्रमदान तथा पेड़ों का मनुष्य जीवन में महत्व के बारे में जानकारी देते हुए प्रत्येक विद्यार्थी को अपने घर पर भी पौधारोपण करने की अपील की। साथ ही वालंटियर्स द्वारा पोधो की देखभाल करने की जिम्मेदारी ली गई।