Invalid slider ID or alias.

बेंगु-धाकड़ समाज के आराध्य देव बलराम जयंती पर हुआ 222 यूनिट रक्तदान।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।

चितौड़गढ़/बेगूं। धाकड़ समाज के आराध्य देव भगवान श्री बलराम जयंती के अवसर व शहीद रूपा जी कृपा जी की स्मृति में धाकड़ समाज द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काटूंदा मोड़ पर बेगूँ क्षेत्र का चतुर्थ विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ सुबह 10:00 बजे धाकड़ सामूहिक विवाह सम्मेलन क्षेत्र बेगू कमेटी के पदाधिकारियों व धाकड़ समाज के प्रबुद्ध नागरिकों की उपस्थिति में भगवान बलराम जी को पुष्प अर्पित कर किया गया शिविर शाम 4:00 बजे तक जारी रहा जिसमें क्षेत्र के युवाओं ने उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया रक्तदान शिविर में कुल 222 यूनिट रक्तदान संपन्न हुआ।
शिविर में अध्यापक ठाकुर लक्की द्वारा 39 वीं बार व आपणो बेगू ग्रुप के एडमिन सुरेश सोडाणी ने 26 वीं बार रक्तदान कर रक्तदान का रिकॉर्ड बनाया किया।
समाज के युवाओं ने इस प्रकार हर वर्ष रक्तदान कर भगवान बलराम जी की जयंती मनाने का संकल्प लिया।
शिविर में चर्चा का विषय यह रहा दिव्यांगजन में प्रभु लाल धाकड़ ने 21वीं बार रक्तदान कर समाज में प्रेरणा की अनूठी मिसाल पेश की नारी शक्ति में तारावती धाकड़ ममता जाट ने रक्तदान किया।
रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को टीम जीवनदाता चित्तौड़गढ़ संस्था की तरफ से प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया।
दिनभर रक्तदाताओं की लंबी कतार लगी रही सभी युवा रक्तदान करने को लेकर काफी उत्साहित थे।
दिन भर रक्तदान शिविर में धाकड़ सामूहिक सम्मेलन विवाह कमेटी, धाकड़ समाज के कार्यकर्ताओ, टीम जीवनदाता के कर्मठ सदस्यों ने रक्त दाताओं को अल्पाहार वितरण एवं अन्य कार्यों में सहयोग किया।
महाराणा भूपाल चिकित्सालय उदयपुर की टीम वह सांवरिया जी जिला चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ की ब्लड बैंक टीम द्वारा रक्तदान एकत्रित किया गया।

Don`t copy text!