वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चित्तोड़गढ़।डांगी पटेल समाज द्वारा मायरा महादेव मंदिर पर समाज की ट्रस्ट द्वारा मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई।
संस्थान के जिला प्रवक्ता शोभालाल डांगी ने बताया कि बैठक में मायरा महारुंडेश्वर मंदिर पर आजादी का 75वा अमृत महोत्सव मनाया गया, इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ जनो द्वारा मंदिर परिसर में राष्ट्रगान के साथ तिरंगा फहराया गया, एवम् हर घर तिंरगा अभियान शुरूआत की गई, इस दौरान सावन माह में अखंड रामायण का पाठ किया गया था, जिसकी पूर्णावती कर महाप्रसादी का आयोजन किया गया, ओर बैठक में समाज द्वारा छात्रावास में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति लगाने पर भी विचार विमर्श किया गया।
इस मौके पर संस्थान के सरंक्षक व सावा मंडल अध्यक्ष रतन डांगी ठिकरिया, महारुंडेश्वर ट्रस्ट की सभी सदस्य, मीठुलाल, हीरालाल, रामचन्द्र, भंवर लाल, समाज के कोषाध्यक्ष उदयराम, शांतीलाल डांगी, संस्थान के जिला अध्यक्ष नटवर डांगी, सचिव देवीलाल, कोषाध्यक्ष प्रकाश गिलुंड, महामंत्री कैलाश डांगी, उपाध्यक्ष राजमल, संघटन मंत्री हीरालाल, पपूलाल, आदि उपस्थित थे। समाज की आगामी बैठक 30 अगस्त को समाज के छात्रावास में रखी जायेगी।