वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री अमन अग्रवाल।
डूंगला।अफीम किसान 14 अगस्त क़ो तिरंगा यात्रा निकाल कर देश प्रेम की अलख जगायेंगे जानकारी में भारतीय अफीम किसान संघ के संरक्षक मांगीलाल मेघवाल बिलोट द्वारा बताया गया कि अफीम किसान संघ द्वारा देश प्रेम जागृत करने के लिए 14 अगस्त को यात्रा निकालेंगे। इसके साथ ही अफीम किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बड़ीसादड़ी स्थित उपखंड अधिकारी को राष्ट्रपति, राज्यपाल, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को ज्ञापन देंगे। ज्ञापन में किसानों की समस्याओं को लेकर विभिन्न मांगों पर जिसमें मुख्य रुप से 1997-98 से काटे गए सभी अफीम पट्टे बहाली, थोपा गया मार्फिन नियम समाप्त करने, अफीम का मूल्य अंतर्राष्ट्रीय मानक पर किसानों को देने, नारकोटिक्स में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने, 1997-98 से 2022 तक अफीम खेती से जुड़े वंचित और पात्र सभी किसान को पट्टे देने के लिए आग्रह किया जाएगा। ज्ञापन प्रेषित करने के लिए अफीम किसान अपने अपने ट्रैक्टर, टेंपो, मोटरसाइकिल पर तिरंगा लगाकर बड़ीसादड़ी उपखंड अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित करेंगे। किसान संघ डीजे के साथ गाजे बाजे को लेकर बड़ीसादड़ी से डूंगला तिरंगा यात्रा निकालकर डूंगला उपखंड अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर अफीम नीति 2022 -23 को देश व किसान हितेषी अफीम नीति बनाने का ज्ञापन देंगे।
इस मौके पर संरक्षक मांगीलाल द्वारा सभी किसानों से आग्रह किया है कि अपने अपने साधनों से अपने हक अधिकार के लिए अति – आवश्यक समझकर किसानों के संघर्ष का साथ देने पहुंचे। मेक इन इंडिया मेड बाय किसान के नारे के साथ किसान अपनी मांगों को बुलंद करेंगे।