वीरधरा न्यूज़। चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। वित्तीय एवं आर्थिक विश्लेषक प्रमुख चार्टर्ड अकाउंटेंट डा आई एम सेठिया ने कहा कि अर्बन बैंक चुनाव में ग्राहकों की जमाओं की सुरक्षा एवं विश्वनीयता के मध्येनजर संचालक मंडल चुनाव में उम्मीदवारों की विश्वसनीयता परख मतदान करने की जरूरत है क्योंकि संचालक मंडल की विश्वसनीयता के साथ बैंक की साख जुड़ी हुई है। ये विचार उन्होंने बैंक के चुनाव में सहकार पैनल के कार्यकर्ताओं की विशेष चुनावी बैठक को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।डॉ सेठिया ने चुनाव की प्रक्रिया, रणनीति एवम व्यापक जनसंपर्क को लेकर चर्चा के लिए बैठक में शिव नारायण सिसोदिया रणजीत सिंह नाहर डिप्टीसेठिया राजेश काबरा दीप्ति सेठिया सहित कैलाश देवड़ा विजय मालू सोहनलाल तनवानी, ओमप्रकाश खटोर, हेमंत शर्मा, नंदकिशोर पारीक, दिनेश डांगी सहित कई सदस्यों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक में सभी सदस्यों ने संकल्प लिया कि इन चुनावो में डा सेठिया समर्थित सहकार पैनल को भारी मतों से विजयि कराएंगे ।
सहकार पैनल के दो उम्मीदवार निर्विरोध जीते
अर्बन बैंक चुनाव में निर्वाचन अधिकारी सुनील जागेटिया ने डॉ सेठिया समर्थित सहकार पैनल के अनुसूचित जनजाति के बाबर मल मीणा निंबाहेड़ा क्षेत्र के हरीश आहूजा को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया । शेष 10 सदस्यों के लिए होने वाले निर्वाचन में डॉ इंद्रमल सेठिया शिवनारायण मानधना दिनेश सिसोदिया रणजीत सिंह नाहर, बालकिशन धुत,राजेश काबरा कल्याणी दीक्षित, वृद्धि चंद कोठारी, राधेश्याम आमेंरिया सहकार पैनल के प्रत्याशी हैं जिनके चयन के लिए 16 अगस्त को मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी।