Invalid slider ID or alias.

डुंगला-उपखण्ड अधिकारी ने किया चिकारडा गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण।

वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री पवन अग्रवाल।

डुंगला। महावीर गोपाल गौशाला चिकारड़ा का आकस्मिक निरीक्षण पशुओं में फ़ैल रही लंपी बीमारी को लेकर किया गया। जानकारी मे गौशाला के दिनेश अग्रवाल द्वारा बताया गया कि डूंगला उपखंड अधिकारी रामकुमार टाडा चिकारड़ा के महावीर गोपाल गौशाला पहुंचे। जहां पर गौशाला का निरीक्षण करते हुए गौमाता में फैल रही बीमारी के बारे में जानकारी लेते हुए गौशाला का निरीक्षण किया। जिसमें घास घर का अवलोकन किया वही साफ सफाई , सारे पानी की व्यवस्था पता खेत में बाजरे की फसल को देखा सभी कार्यों को देख कर गौशाला की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। इसी के साथ गौमाता को लगने वाले टीके के बारे में चर्चा की। गौमाता को खिलाए जाने वाले आहार के बारे में चर्चा करते हुए जानकारी हासिल की। इस मौके पर गौशाला संचालक दिनेश अग्रवाल ने उपखंड अधिकारी रामकुमार टाडा को पंजाब से आए न्यूट्रिशन के बारे में जानकारी दी। तथा बताया कि गौ माता को पौष्टिकता बनी रहेगी। वही अफगानिस्तान से आने वाले नमक के बारे में कुछ जानकारी ली। इसके साथ ही पानी से भरे कुंड की साफ सफाई व्यवस्था देख कर प्रसंता व्यक्त करते हुए कहा कि कुंड में पानी की व्यवस्था अन्य गौशालाओ से बहुत ही बेहतर लगी। इसके साथ ही उप खंड अधिकारी ने मंगलवाड़, डूंगला कि गौशालो का भी अवलोकन किया। जहां पर भी गौमाता में किसी प्रकार का रोग नहीं देखा गया।
इस मौके पर उपखंड अधिकारी रामकुमार टाडा, कनिष्ठ सहायक नन्द लाल गाडरी के साथ पवन अग्रवाल, मदन लाल खंडेलवाल, गौशाला के दिनेश अग्रवाल, रामेश्वर लाल खंडेलवाल, पन्ना लाल गुर्जर, देवीलाल गाडरी, दली चंद गुर्जर, रामलाल, भंवर लाल, मांगीलाल जाट, राधेश्याम प्रजापत, छगनलाल के साथ गौशाला के ग्वाले उपस्थित थे।

Don`t copy text!