वीरधरा न्यूज़।भैंसरोडगढ़@डेस्क।
भैंसरोडगढ़। क्षेत्र में शनिवार को दोपहर बाद आई जोरदार झमाझम बारिश जिससे नेरालिया नाला एवं ब्राह्मणी नदी उफान पर बह आई क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से मक्का की फसल सोयाबीन की फसल गल चुकी हैं किसान चिंतित हो रहे हैं खेतों में पानी भरा फसल डूब रही है सड़क के दोनों किनारों पर पानी का बहाव बहुत तेजी से बह रहा है चारों तरफ पानी पानी हो रहा है छोटे-मोटे नालों में पानी की आवक बढ़ रही है किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही हैं पहले तो महंगे भाव के सोयाबीन के बीज खरीद कर तीन तीन बार बुवाई की गई है उसके बाद खरपतवार के लिए महंगी महंगी दवाई का छिड़काव किया और उसके बाद महंगे भाव की इल्ली की दवा का छिड़काव किए उसके बावजूद बहुत ज्यादा बारिश होने से फसल गलन की ओर बढ़ रही हैं जिससे किसान बड़ी चिंता में डूब रहा है क्षेत्र के किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि अतिशीघ्र किसानों को खेतों का मूल्यांकन किया जाए ताकि किस किसान के कितना नुकसान हुआ उसका समय पर मुआवजा मिल सके क्षेत्र के किसानों को नुकसान की जांच कर रिपोर्ट सरकार को भिजवाने की मांग की जिसे गरीब किसान को महंगे भाव के बीच महंगे भाव की दवाइयां मेहनतना उचित मिल सके यह मांग किसानों ने की है।