कपासन-सुरपुर का राजकीय विद्यालय हुआ पुरी तरह सीसी टीवी कैमरे में कैद अनुशासन एवम गुणवता पर रहेगी सटीक नजर।
वीरधरा न्यूज़।कपासन@श्री रोशन लाल रेगर।
कपासन। डिजीटल इंडिया के बढ़ते कदम की और सुरपुर ग्राम पंचायत का विद्यालय विकास के कई अनुपम उदाहरण पेश करते नजर आ रहा है। विगत वर्षों में शत प्रतिशत गुणवत्ता युक्त परिणाम देने वाला यह विद्यालय भौतिक रूप से संपन्न होता हुआ नजर आ रहा है। प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह राठौड़ के अनुसार अनुशासन पर खरे उतरने हेतु गुणवत्ता युक्त शिक्षा के नए आयाम स्थापित करने के लिए पूरे विद्यालय को कैमरे की नजर में कैद किया है। पूरे विद्यालय के स्टॉफ के साथी महानुभाव के माध्यम सेविद्यालय की शाख में काफी इजाफा हुआ है। साथ ही छात्र संख्या में भी काफी वृद्धि हुई है।