Invalid slider ID or alias.

जिले में तीन दिन हर घर लहराएगा तिरंगा झंडा 13 अगस्त से 15 अगस्त तक ”हर मन तिरंगा-हर घर झंडा“ कार्यक्रम मनाया जाएगा।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।

चितौड़गढ़आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 13 अगस्त से 15 अगस्त तक जिले में हर घर झंडा लहराएगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने गुरुवार को बैठक लेकर नगरपरिषद आयुक्त, उपखंड अधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। हर घर झंडा कार्यक्रम के तहत जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत को 600 झंडे लगवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। चित्तोड़गढ़ जिले में जनसहयोग से 2 लाख 40 हजार से ज्यादा तिरंगे झंडे लगाए जाएंगे। कार्यक्रम के तहत तीन अलग-अलग साइज के तिरंगे झंडे बनवाए गए हैं। जिला कलक्टर ने चित्तोड़गढ़ नगर परिषद क्षेत्र में 25 हजार, निम्बाहेड़ा नगर पालिका क्षेत्र में 8 हजार, कपासन, बेगूं, बड़ी सादड़ी में तीन-तीन हजार झंडे सहित जिले के अन्य नगरपालिका क्षेत्रों में कार्यक्रम के तहत लगाए जाने वाले झंडों के लक्ष्य निर्धारित किए।

जिला कलक्टर ने समस्त उपखंड अधिकारियों को अपने क्षेत्र में कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए पूरी गरीमा और सम्मान के साथ घरों पर झंडा लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। हर घर झंडा कार्यक्रम के माध्यम से आमजन में देशभक्ति की भावना का संचार करने और युवा पीढ़ी और नौनिहालों को इस कार्यक्रम से जोड़ने में शिक्षा विभाग की चित्तोड़गढ़ भूमिका बताते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारी को जिले के सभी विद्यालयों में प्रार्थना सभा, तिरंगा रैली, प्रभात फेरी, पोस्टर-बैनर, निबंध प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक आदि से बच्चों और युवाओं को इस कार्यक्रम में शामिल करने के निर्देश दिए। उपखंड स्तरीय अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों और जनसहयोग से अपने-अपने क्षेत्र में हर घर झंडा कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, तिरंगे झंडे का अपमान न हो इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर भी जिला कलक्टर ने आवश्यक निर्देश दिए।

Don`t copy text!