वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता पंजीकरण के लिए भरे जाने वाले विभिन्न प्रपत्रों में बदलाव कर और सुविधाजनक बनाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने बताया कि नए संशोधन के उपरान्त अब निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वाने के लिए अर्हता 1 जनवरी के स्थान पर वर्ष में चार बार- 1 जनवरी, 1 अप्रेल, 1 जुलाई तथा 1 अक्टूबर निर्धारित की गई है, जिसमें विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 1 जनवरी को मानते हुए मतदाता सूची का प्रारूप एवं अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इसे वार्षिक संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम माना जाएगा। इसके उपरांत तिमाही में उपरोक्तानुसार 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल किए जाने के लिए नियत प्रपत्र में आवेदन ऑफलाइन व ऑनलाइन प्राप्त किए जाएंगे। मतदाता सूची में नाम जोड़ने की यह प्रक्रिया निरंतर चलती रहेगी।