Invalid slider ID or alias.

चन्देरिया में यूथ मूवमेंट के हस्ताक्षर अभियान में युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़ ।सामाजिक संगठन ‘यूथ मूवमेंट राजस्थान‘ के संस्थापक अध्यक्ष शाश्वत सक्सेना के नेतृत्व में निजी और सरकारी नौकरियों में 85 प्रतिशत स्थानीय को रोजगार देने का कानून बनाने की मांग के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान रविवार को चन्देरिया से शुरू हुआ ।
यूथ मूवमेंट के महासचिव सुनील रघुवंशी ने बताया कि रविवार को चन्देरिया में यूथ मूवमेंट के हस्ताक्षर अभियान में युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । युवाओं के साथ ही महिलाओं और बुजुर्ग लोगों ने भी हस्ताक्षर कर स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग का समर्थन किया।
यूथ मूवमेंट राजस्थान निजी, केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के उपक्रमों में राजस्थान के 85 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को रोजगार देने और उसमें से 50 प्रतिशत उस जिले के जहां उधोग स्थापित है, को रोजगार देने का कानून बनाने की मांग कर रहा है।
इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष शाश्वत सक्सेना, नगर अध्यक्ष अनिल धोबी, महासचिव सुनील रघुवंशी, निखिल गवरिया,घनश्याम सोनी, राकेश सिंह, जगदीश मीणा, जितेन्द्र मीणा, करण वर्मा, दीपक नायक, कार्तिक सारस्वत, चांदमल गवरिया, रहीम खान, पृथ्वी सिंह, कन्हैया मेनारिया, प्रियंक चैबीसा, अनुराग उपाध्याय,बद्रीप्रसाद तिवारी आदी युवा मौजूद रहे।

Don`t copy text!