वीरधरा न्यूज़।थांवला नागौर@ श्री चंद्रशेखर शर्मा।
थांवला। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पर आज ग्रामीणों ने ताला ठोक कर हंगामा किया। स्कूल में अध्यनरत बालिकाओं ने भी राजस्थान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इस विद्यालय को हिंदी माध्यम से ही रखने की अपील की।
पूरा मामला इस प्रकार से है कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा बजट वर्ष 2021-22 की घोषणा संख्या 37 की क्रिया विनती के अनुसरण में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय थांवला को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में रूपांतरित किया गया है। जिसको लेकर बालिकाओं में भारी रोष व्याप्त है! आज इस विद्यालय में अध्यनरत करीब 400 बालिकाओं ने अपने परिजनों के साथ मिलकर स्कूल के मुख्य द्वार पर ताला ठोकते हुए हंगामा किया और धरना प्रदर्शन भी किया बालिकाओं ने हमारी मांगे पूरी करो इस विद्यालय को हिंदी माध्यम ही रखो जैसे नारे लगाए और किसी भी अध्यापक अध्यापिका ओं को स्कूल परिसर में नहीं जाने दिया और अपना गुस्सा सरकार पर उतारा बालिकाओं ने बताया कि इस विद्यालय को अंग्रेजी माध्यम करने पर आधी से ज्यादा बालिका को स्कूल छोड़ने पर मजबूर होना पड़ेगा और वह आगे की पढ़ाई नहीं कर पाएगी वही अगर यहां से टीसी लेकर जाती है तो उनके गार्डन जो सक्षम होंगे वह अन्यत्र निजी विद्यालयों में पढ़ा पाएंगे ज्यादातर परिजन आर्थिक स्थिति से कमजोर होने के कारण उनको निजी विद्यालयों में नहीं पड़ा सकेंगे ऐसी स्थिति में उनके सामने पढ़ाई को लेकर गंभीर समस्याएं खड़ी हो जाएगी और उनको स्कूल छोड़कर घर पर रहना पड़ेगा जिससे उनकी पढ़ाई बाधित होगी और वह पढ़ाई करने के लिए तरसेगी पढ़ लिख कर अपने आप को पूर्णतया सक्षम बनाने में असमर्थ रहेगी इसके लिए सरकार से अपील की गई है कि इस बालिका विद्यालय को हर हाल में हिंदी माध्यम ही रखा जाए और अगर सरकार के आदेश अनुसार इस विद्यालय को अंग्रेजी माध्यम ही रखा जाएगा तो 2 दिन बाद सोमवार से इस विद्यालय के मुख्य द्वार पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल वे धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा बालिकाओं की एक और मांग भी है कि अगर आप इस विद्यालय को अंग्रेजी माध्यम बनाना चाहते हैं तो सरकार के इस फैसले का हम सभी मिलकर स्वागत करते हैं लेकिन अंग्रेजी माध्यम के साथ साथ हिंदी माध्यम भी रखा जाए और इस विद्यालय को दो पारियों में संचालित किया जाए ताकि जो बालिका इंग्लिश मीडियम पढ़ना चाहती है उन्हें भी सुविधा मिल सके और जो हिंदी माध्यम से पढ़ना चाहती है उनको भी सुविधा प्राप्त हो सके।
बालिका विद्यालय के संस्था प्रधान नंदलाल शर्मा ने बताया कि इस विषय पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रिया बड़ी को पत्र प्रेषित कर स्थानीय विद्यालय को दो पारियों में चलाए जाने की अनुमति मांगी गई है जो कि विद्यालय में हिंदी माध्यम और अंग्रेजी माध्यम को अलग-अलग पारियों में चलाने का प्रस्ताव विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति की बैठक में सर्व समिति से पास किया गया है। इस तालाबंदी पर ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते बालिकाओं की मांग नहीं मानी गई और इस विद्यालय को हिंदी माध्यम और अंग्रेजी माध्यम दोनों अलग-अलग पारियों में संचालित नहीं किया गया तो सोमवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल वे तालाबंदी करते हुए भारी रोष प्रकट किया जाएगा। बालिकाओं ने और परिजनों ने मिलकर संस्था प्रधान नंदलाल शर्मा को इस विषय पर ज्ञापन भी सौंपा है जो उच्च अधिकारियों तक प्रेषित किया जाएगा।