वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। नगर परिषद चितौडगढ द्वारा प्रशासन शहरो के संग अभियान के द्वितीय चरण का आगाज शुक्रवार को नगर परिषद प्रागंण से किया गया, जिसमे राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह जाडावत, जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल सभापति संदीप शर्मा, शहर काग्रेंस अध्यक्ष प्रेमप्रकाश मूंदडा के आतिथ्यि मे 104 पट्टे वितरित किये गये।
आयुक्त रविन्द्रिंसह यादव ने बताया कि, राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन शहरो के संग अभियान के द्वितीय चरण का आगाज शुक्रवार को नगर परिषद प्रागंण से किया गया, जिसमे विभिन्न प्रकृति के 104 पट्टे आवेदको को वितरित किये गये।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जाडावत ने कहा कि, राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री गहलोत की सोच गरीब के प्रति सदैव रही है, आज तक के इतिहास मे कई सरकारे आई एवं गयी, लेकिन गहलोत सरकार ने आम आदमी की पीडा को समझा, उसके लिए सभी अधिकारीयां को निर्देश देकर राजस्थान मे 10 लाख पट्टे दिये जाने का लक्ष्य आवंटित किया, तथा समय समय पर उनके द्वारा स्वंय इस अभियान की मोनेटरिंग कर कोताही बरतने वालों पर कार्यवाही के निर्देश दिये। इस अभियान मे माननीय न्यायालय की रोक के कारण कई परेशानी आ रही थी, लेकिन इन सब की भी गली निकालकर आपको पट्टे देने का मार्ग प्रस्तुत किया। आज जो यह पट्टा आपको मिल रहा है, यह एक तरह का तामृपत्र है, जो आपकी पीढियो तक काम आएगा, आपका लोन लेना आसान हो जायेगा, आपको बिजली पानी के कनेक्शन मिल जायेगे। अभी भी आपको कोई अडचन आती है तो सभापति संदीप शर्मा ने पास आकर बताना, यह खुद उस अडचन को दूर कर आपको पट्टा दिलायेगा। आपको यह भी जानकार खुशी होगी कि, मुख्यमंत्री ने हमारे शहर को स्मार्ट सिटी मे शामिल कर 250 करोड रू. स्वीकृत कर दिये है, गरीब अमीर के लिए मात्र 850 रू. मे 10 लाख का बीमा कर निशुल्क इलाज की सुविधा दे दी है, जिसमे गंभीर से गंभीरी बीमारियो को भी शामिल किया गया है, इसके साथ मुख्यमंत्री जी सभी घर की महिला मुखिया को स्मार्ट फोन देने जा रहे है, सीवरेज लाईन से जो सडके टूटी है, उन सभी को भी दीपावली से पहले ठीक कर दिया जाएगा, इसी महीने मे चम्बल के पानी के टेण्डर भी हो जाएंगे तथा आने वाले 2 साल मे हम सभी को चंबल का पानी मिलने लगेगा। सरकार ने आपके लिए इंग्लिश स्कूल खोल दिये है, 8वीं तक के बच्चो की किताबे एवं ड्रेस फ्री कर रखी है, 50 यूनिट तक कोई बिल नही आयेगा। ऐसे बहुत सारे निर्णय गहलोत सरकार ने आप सभी के लिए पारित किये है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने कहा कि, सरकार ने इस अभियान को लेकर एक बडा निर्णय करते हुए डीएलसी दरो मे कमी कर दी है, आपको बहुत ही सस्ती दर आपके पट्टे का पंजीयन हो जायेगा। इस मौके पर हम सभी को मिलकर यह नारा देना है कि, चितौडगढ मे कोई बिना पट्टे ना सोये। हम इस अभियान मे नई पहल करते हुए आपके घर पर स्टाम्प वाला, साईड प्लान बनाने वाला, मौका रिपोर्ट करने वाला आयेगा, आपके पट्टे का सारा आपके घर से करेगे और आपको आपके घर पर ही पट्टा देने हम लोग आयेगे, इसस अभियान मे सबसे बडी भूमिका पार्षदगण की है, आप सभी पार्षदगण यह प्रण ले कि मेरे वार्ड मे कोई भी व्यक्ति पट्टे से वंचित नही रहना चाहिए, इस अभियान मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले पार्षदगण, अधिकारियों, कर्मचारियों को आगामी 15 अगस्त पर सम्मानित किया जावेगा
सभापति संदीप शर्मा ने भी उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि, यह अभियान इतना महत्वपूर्ण है कि, गुरुवार को स्वंय मुख्यमंत्री एवं स्वायत्त शासन मंत्री ने पट्टो को लेकर आ रही समस्याओं का सरलीकरण करने के पष्चात सभी उच्चाधिकारीयों के साथ राजस्थान के समस्त जिला कलेक्टर, चैयरमेन, आयुक्त, अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया कि, इन शिथिलताओ का लाभ देकर आमजन को अधिक से अधिक पट्टे दिये जाने के प्रयास करे। मै आपको बताना चाहॅूगा कि, हम अब तक लगभग 1465 पट्टे दे चुके है और उसमे 80 प्रतिशत पट्टे 69ए है, मै इस अवसर पर जाडावत साहब का भी आभार व्यक्त करना चाहूगा, जिन्होंने समय समय हमको पट्टो को लेकर जो समस्याये आई, उनका निराकरण सरकार के स्तर से करवाया और कई तरह के सरलीकरण कराये, आप सभी को यह भी बताना चाहूगा कि, पिछले 4-5 माह से कुछ पट्टो मे तकनीकी समस्या आ रही थी, जिससे पट्टे देने मे देरी हो रही थी, उसका भी सरकार ने 65 बिन्दु का सरलीकरण जारी कर दिया, जिससे आज आप सभी को यह पट्टे दिये जा रहे है। सरकार ने सारी छूट दे दी है, हमारे द्वारा भी अब हर वार्ड मे वोटर लिस्ट के माध्यम से सर्वे करवाई जा रही है, जिसमे जिनके पास पट्टे नही होगे, उन सभी को इस चरण मे पट्टे दिये जायेगे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पार्षद सुमन्त सुहालका ने किया।
इस दौरान उपसभापति कैलाश पंवार, पार्षद अमानत अली, रामगोपाल लौहार, बालमुकन्द मालीवाल, विजय चौहान, नवीन तंवर, देवराज साहू, शैलेन्द्र सिंह, कमल गुर्जर, मोहम्मद युसुफ, अशोक वैष्णव, रामगोपाल लोहार, कन्हैयालाल माली, राजेश सरगरा, सुशील जटिया, विजय चौधरी, राजेंद्र मूंदडा, मनोज भोजवानी, पार्षद प्रतिनिधि संदीप सिंह, राजेश सोनी, राजू खटीक, मनोहर मेनारिया सहित बडी संख्या मे क्षेत्रवासी उपस्थित थे।