वीरधरा न्यूज़।भीलवाड़ा@ श्री अनिल सुखवाल।
उल्लाई/ सहाड़ा।वीर बाला काली बाई भील कालासुआ शहादत दिवस भीलू राणा पूंजा भील सामुदायिक भवन उल्लाई सहाड़ा ब्लॉक भीलवाड़ा में मनाई गई। शहीद भील कालासुआ की तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलित कर अगरबत्ती जलाकर फूल अर्पित किए एवं माला पहनाई।
मेवाड़ आदिवासी भील समाज राजसमंद के युवा जिला अध्यक्ष देवीलाल भील ने बताया कि गुरु भक्त काली बाई ने गुरु के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी और आदीवासी समाज में शिक्षा की अलख जगाई। आज कालीबाई नाम से स्कूटी योजना चलाई गई है उन्होंने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक अलख जगाई थी। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर मेवाड़ भील समाज राजसमंद के युवा जिला अध्यक्ष देवीलाल भील पिपली अहिरान, विशिष्ट अतिथि के तौर पर भील परदेस के कार्यकर्ता शांतिलाल भील झोर, सहाड़ा तहसील अध्यक्ष अंबालाल, उपाध्यक्ष राज भानु प्रताप राणा कोसिथल, मेवाड़ आरक्षण संघर्ष समिति सहाड़ा के ब्लॉक अध्यक्ष देवीलाल, भेरूलाल, टीपू नाडी, गेहरी लाल सदका खेड़ा, नंद लाल उल्लाई, जगदीश झोर, सुरेश मोहन खेड़ा, श्याम लाल गुडा खेड़ा, माधव लाल सहाड़ा चौराहा, सरपंच प्रतिनिधि बद्रीलाल आदि सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Invalid slider ID or alias.