Invalid slider ID or alias.

मकराना-प्रशासन शहरो के संग अभियान के तीसरे चरण की हुई शुरुआत शिविर में 45 पट्टों का किया वितरण।

 

वीरधरा न्यूज़। मकराना/नागौर@ श्री मोहम्मद शहजाद।

मकराना।प्रशासन शहरो के संग अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत शुक्रवार को नगर परिषद मकराना क्षेत्र के ग्राम गुणावती से की गई।
इस दौरान शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी एवं आयुक्त जेपी बेरवा ने बताया कि गुणावती के वार्ड संख्या 2, 3, 4, 5 के लिए राजपूत भवन में सोमवार को भी शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में 69क के तहत 45 पट्टो का वितरण किया गया।इसके साथ ही पट्टे हेतु 124 नई पत्रावली प्राप्त हुई।
शिविर में कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गेसावत ने शहरवासियों से आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा अपने पट्टे बनावे एवं राज्य सरकार की महत्वकांक्षी प्रशासन शहरों के संग अभियान योजना में दी जा रही छूट का लाभ उठावे।
इस अवसर पर कार्यवाहक सभापति अब्दुल सलाम भाटी, सहायक अभियंता अनिल सैनी, कार्यालय अधीक्षक अशफाक अहमद, जे ई एन मोहित खन्ना, स्वास्थ्य निरीक्षक देवेंद्र सिंह राठौड़, कार्यालय सहायक बरकतउल्ला, वार्ड पार्षद गोविंद लाल, मनोज कुमार खत्री, नवरत्नमल सिंगोदिया, पार्षद प्रतिनिधि सुमेर सिंह, श्याम सिंह, अरविंद सिंह, मूलचंद, डॉक्टर सरवन सिंह, कैप्टन रामचंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह पवार, गोपाल मेघवाल सहित ग्रामवासी एवं नगर परिषद कार्मिकगण मौजूद थे।

Don`t copy text!