वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। सोसायटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एंड कल्चर अमंग्स यूथ के तत्वाधान में चित्तौड़गढ जिले में चल रही कार्यशाला प्रस्तुति राजकीय विद्यालयों में नि:शुल्क चल रही है।
गुरूवार को इसी क्रम में ओडिसी की अंतर्राष्ट्रीय कलाकार शताब्दी मलिक ने घाटा क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सादी में प्रथम प्रस्तुति दी। यहां प्रधानाचार्य भेरूलाल रेगर ने कलाकार व अतिथियो का स्वागत किया। पंचायत सहायक प्रभु लाल जाट, ॠषिकेश मीणा, राजेन्द्र कुमार, गोपाल चन्द्र शर्मा, सरिता कुमारी, गनी मोहमद, शफीक मोहमद, रामेश्वर लाल जाट उपस्थित थे।
दूसरी प्रस्तुति राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विजयपुर में सरपँच श्याम लाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई। कलाकार का उपरना व सावंरिया सेठ की तस्वीर श्याम शर्मा द्वारा भेंट कर स्वागत किया। अन्य अतिथियों का भी स्वागत किया।
प्रधानाचार्य ज्ञानमल, मुकेश धाकड़, मुकेश शर्मा, दिलीप कुमार शर्मा, ख्याली लाल, रामेश्वर लाल, रूबी यादव, प्रिया रजक, हंसराज मीणा तथा राजवीर सिंह उपस्थित थे। ओडिसी की अंतर्राष्ट्रीय कलाकार शताब्दी मलिक ने सर्वप्रथम माॅ काली की स्तुति अभिनय के द्वारा की, मलिक ने बताया कि ओडिसी नृत्य श्री जगन्नाथ मन्दिर मे देवदासी नृत्य करती थी जिन्हें महारी कहा जाता था, कालान्तर मे इस नृत्य को शास्त्रीय नृत्य में शामिल किया गया। श्री जगन्नाथ, विष्णु का रूप है। जब नृत्य करते है तो दोनो हाथो को आगे कर कमर, गर्दन व घुटनो को मोड कर चौका बनाते है । इस भंगिमा को त्रिभंगी कहते है। बच्चों को मंच पर बुला कर नृत्य की विभिन्न मुद्राऐ सिखाई।
पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जे.पी. भटनागर ने बताया कि शनिवार 16 जुलाई को प्रातः 9 बजे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बराडा में तथा दूसरी प्रस्तुति महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय स्टेशन मे 11 बजे होगी।