Invalid slider ID or alias.

मोड़ा खेडा में विद्यालय भवन के ढहने की आशंका पर आम आदमी पार्टी ने ज्ञापन सौंप प्रधान को चेताया।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@श्री अनिल सुखवाल।

चित्तौड़गढ़। जिले के उपखण्ड़ कपासन के ग्राम पंचायत छापरी के गांव मोड़ा खेड़ा में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के भवन जर्जर अवस्था में होने से और ग्रामीणों द्वारा कई बार इसकी शिकायत करने के बाद भी समस्या यथावत होने से आम आदमी पार्टी कपासन के विधानसभा कोर्डिनेटर जगदीश जाट ने ग्रामीणों का नेतृत्व करते हुए कपासन पंचायत समिति के प्रधान भैरू लाल जाट को एक चेतावनी भरा ज्ञापन देते हुए कहा कि विद्यालय की छत कभी भी गिर सकती है एवं बच्चों एवं विधालय के शिक्षक मृत्यु को प्राप्त हो सकते हैं। विद्यालय की छत तक लटक रही है आर सी. सी. के सरिये निकल रहे है एवं कमरों में वर्षा का पानी टपकता है जिससे फर्नीचर भी खराब हो रहे है लाईट फिटिंग एवं पंखे एवं बल्ब फ्यूज हो जाते है कमरों में पानी भर जाता है कई बार प्रशासन एवं सम्बन्धित अधिकारीयों को निवेदन किया गया परन्तु कोई कार्यवाही नही हो रही है इसलिए दरार वाले कमरे एवं लटकती छत एवं पानी भरे कमरों को गिराकर कर नई बिल्डींग बनवाने का कष्ट करें या नया भवन उपलब्ध कराने का कष्ट करें। क्योंकि भवन बहुत ही ज्यादा पुराना है व प्राथमिक विद्यालय का है जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित है। जगदीश जाट ने यह भी कहा कि विद्यालय में शौचालय भी ब्लॉक है एवं ढहने के कगार पर है 5 कमरों की बिल्डींग में आठ कक्षाएं चलती है सारा विद्यालय संकुचित है जिसमें तीन चार गांवों के बच्चें पढ़ते हैं एवं 150 से ज्यादा बच्चे है। अतः जनहित में विद्यालय भवन का जिर्णोद्वार करावाय जावें अन्यथा किसी प्रकार की दुर्घटना होने की स्थिति में आप व्यक्तिगत जिम्मेदार माने जावेंगें।

Don`t copy text!