वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष कैलाश भूतड़ा ने बताया की राजस्थान शतरंज संघ सचिव अशोक भार्गव के सपत्नीक परिवार जनो के साथ चित्तौड़ दुर्ग भ्रमण और सावरियां सेठ के दर्शन के लिए जयपुर से चित्तौड़गढ़ आगमन पर जिला शतरंज संघ के स्थानीय जिला कार्यालय पर उपारना ओढाकर, पुष्पमाला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। सपरिवार चित्तौड़गढ़ दुर्ग भ्रमण पर आए शतरंज संघ के राज्य सचिव भार्गव ने चित्तौड़गढ़ जिला शतरंज संघ के द्वारा चलाऐ जा रहा है निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर की सराहना करते हुए शतरंज खेल के प्रोत्साहन में किए जा रहे कार्यों को अनुकरणीय बताया। विभिन्न आयु वर्ग की प्रतिभाओं द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में बढ-चढ कर भाग लेकर के श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने पर भी आभार जताया।
इस दौरान शतरंज संघ के पदाधिकारियों द्वारा भार्गव को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। सचिव भार्गव ने भी एसोसिएशन के नामकरण और प्रतीकात्मक चिन्ह की तस्वीर का अनावरण कर संघ पदाधिकारी को भेंट की। सचिव द्वारा शीघ्र ही एक विशेष आयु वर्ग के लडके और लडकियों की राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता कराने का आश्वासन दिया गया।
इस दौरान शतरंज संघ के अध्यक्ष कैलाश भूतड़ा, सचिव निलेश बल्दवा, नदीम शेख, डॉ लीना भट्टाचार्य, जया तोषनीवाल, मनोज वशिष्ठ, गोविंद चावला, चेतन गौड़, किशन सालवी, आशुतोष कुमार, लोकेश मेड़तवाल, कमलेश शर्मा, प्रवीण टांक, पंकज जैन, चिराग शर्मा, कार्तिक बल्दवा, अली असगर बोहरा, विष्णु कुमावत आदि उपास्थित रहे।