वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। अतिरिक्त जिला कलक्टर गीतेश श्रीमालवीय की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट के समिति कक्ष में अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम, तोषण निधि, जिला पैरोल परामर्शदात्री समिति एवं नारको कोर्डिनेशन सेन्टर बैठकों का आयोजन किया गया।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत जितने भी कोर्ट में केस चल रहे प्रकरणों की समीक्षा की एवं उनके शीघ्र निस्तारण के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इसी प्रकार एससी-एसटी. एक्ट सहायता के जो प्रकरण लम्बित है उनकों 15 दिन में निस्तारित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिले में ड्रग के फेल रहे जाल को रोकने के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर ने नारको कोर्डिनेशन सेन्टर की बैठक में पुलिस विभाग, ड्रग इंस्पेक्टर एवं जिला आबकारी अधिकारी मिलकर संयुक्त रूप से कार्रवाई करें। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह सांदू ने कहा कि जिले में ड्रग के फेल रहे जाल को रोकने के लिए पुलिस, ड्रग इंस्पेक्टर एवं आबकारी विभाग मिलकर संयुक्त रुप से कार्यवाही करेंगे तभी सफलता मिलेगी। उन्होंने आबकारी अधिकारी से कहा कि जिले में शराब की दुकानें रात्रि 8 बजे बाद भी खुली रहती है इस संबंध में आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित् करने की बात कही।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जिला पैरोल परामर्शदात्री एवं तोषण निधि के प्रकरणों पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, आबकारी विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।