वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री अमन अग्रवाल।
डूंगला। डूंगला में चोरों ने एक बार फिर हाथ आजमाते हुए पुराने तहसील रोड पर घाटी के पास श्रीलाल पिता मोती गायरी के मकान से सेंध लगाकर नगदी सहित लगभग 45 लाख रुपए के नगदी व स्वर्ण आभूषण की चोरी कर ले गए।
जानकारी में परिवार जन द्वारा बताया गया कि रात्रि में पूरा परिवार मकान के बरामदे में सोया हुआ था। उक्त मकान आगे से कच्चा तथा पीछे से पक्का बना हुआ है। पक्के बने मकान के एक कमरे में लोहे की अलमारी एवं पेटिया रखी हुई थी। जिसमें नकद रुपए एवं स्वयं के स्वर्ण आभूषण तथा लड़कियों के सोने एवं चांदी के आभूषण रखे हुए थे। कमरे के अंदर घुसकर अज्ञात चोर लगभग 45 लाख रुपए की नगदी सहित आभूषण चुरा ले गए।
प्रार्थी श्रीलाल ने बताया कि यह पैसा मकान पक्का बनाने के लिए दो तीन वर्ष से एकत्रित कर रखा था। इसके साथ ही इस वर्ष की कृषि जिंस बेचकर जो पैसा आया वो भी इसी के साथ रखा हुआ था। एवं उसकी दोनों पुत्रियां जो शादीशुदा है उनके आभूषण भी मेरे पास ही रखे हुए थे। वह भी साथ में चोरी हो गए। कुल मिलाकर 16 तोला सोना एवं 4 किलो 200 ग्राम चांदी के आभूषण तथा 32 लाख 65 हजार नकद सहित अज्ञात चोर चोरी कर भाग निकले। सवेरे मकान मालिक के उठने पर घटना का पता चला। मकान मालिक ने घटना की जानकारी कर वास्तविक नुकसान का आकलन करने के पश्चात चोरी हुए माल की पुलिस थाने पहुंच अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। मकान मालिक को इस बात का पता नहीं लग पाया कि आखिरकार चोर किस रास्ते से मकान के अंदर तक पहुंचे। जबकि मकान के बाहर ही श्री लाल की पत्नी सोई हुई थी। रिपोर्ट के आधार पर डूंगला थाना से एएसआई रामलाल मय टीम के घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटनास्थल का दौरा किया।
इस दौरान बड़ी सादड़ी डिप्टी नगेंद्र कुमार, मंगलवाड़ सीआई रमेश कविया सहित टीम द्वारा मौका मुआयना कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डूंगला ग्राम पंचायत द्वारा अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए कुछ समय पूर्व ही सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए थे। एक तरफ पुलिस द्वारा चोरों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है, तो दूसरी ओर संदिग्ध लोगों के ऊपर नजर रखी हुई है वही विश्वस्त सूत्रों से संपर्क बनाए हुए हैं। चोरी की घटना को लेकर दिनभर बाजार में गहमा गहमी मची रही। सवेरे लोगों की भीड़ का हुजूम भी लगा देखा गया। रविवार को जानकारी में डूंगला थाना प्रभारी एएसआई रामलाल द्वारा बताया गया कि 2 दिन पूर्व हुई चोरी की घटना में तफ्तीश जारी है। अब तक चोरों को पकड़ने के लिए खुफिया तंत्र का इस्तेमाल किया जा रहा है। बहुत जल्द ही चोर गिरफ्त में होंगे। 2 दिनों के प्रयास रंग लाएंगे।