वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री अमन अग्रवाल।
डुंगला।उदयपुर निंबाहेड़ा राजमार्ग पर चिकारड़ा में वाहनों के जमावड़े के साथ 5 घंटे तक लगातार लगता रहा जाम ग्रामीणों सहित वाहन चालक हुए परेशान। जाम दिन में 3:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे समाचार लिखने तक लगता रहा। रविवार का दिन होने से वाहनों की संख्या अत्यधिक मात्रा में रही है। शनिवार- रविवार को सांवलिया धाम आने वाले यात्रियों का भारी दबाव बना रहता है सैकड़ों की तादात में चार पहिया वाहन दो पहिया वाहन गुजरते रहते हैं। जिससे जाम लगना आम बात हो गई है। इसके साथ ही निंबाहेड़ा से गुजरात की ओर जाने वाले डंपर ट्रक ट्रेलर सैकड़ों की तादात में सीमेंट भरकर निकलते रहते हैं वाहनों की लंबाई अत्यधिक होने के कारण दो वाहनों का गुजरना चिकारड़ा बस स्टैंड पर भारी पड़ता है। कारण रहा कि चिकारड़ा बस स्टैंड पर रोड की चौड़ाई कम होना तथा अन्य वाहनों का बेहतरीनम खड़े रहना। रविवार को लगे जाम में एक ट्रेलर के खराब होने से जाम की स्थिति 5 घंटे तक बनी रही इन 5 घंटों में वाहनों की कतारें तीन तीन किलोमीटर तक लगी दिखाई दी। पुलिस प्रशासन द्वारा बार घंटे की अथक मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया जा सका। चिकारड़ा में मध्य प्रदेश से आने वाले वाहन चालकों का हाल यह है कि व गलत तरीके से एक दूसरे के सामने घुसते चले जा रहे थे। पुलिस प्रशासन की व्यवस्था को भी कुछ समझने को तैयार नहीं थे। नतीजन जाम पर जाम लगता रहा। पैसेंजर वाहन चालको के टाइमिंग निकलने से परेशान दिखाई दिए। इसके साथ ही वाहनों में बैठे बालक बालिकाएं परेशान होते दिखाई दिए अभिभावक भी परेशान दिखे। इस मार्ग पर आए दिन लगने वाले जाम को लेकर कई बार ग्रामीणों द्वारा नेताओं के ध्यान में इस बात को लाया गया। वहीं मंत्री भी निकलते रहते हैं। लेकिन किसी ने इस और कभी ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों ने चाहे भाजपा सरकार हो या कांग्रेस सरकार सभी को निंबाहेड़ा मंगलवार इस 40 किलोमीटर मार्ग को फोरलेन में तब्दील कराने के लिए कई बार प्रार्थना पत्र के जरिए अवगत करवाया गया। लेकिन वही ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। निंबाहेड़ा मंगलवाड़ राज्य मार्ग मात्र 40 किलोमीटर है लेकिन इस पर किसी की नजर नहीं है राज सरकार को मात्र टोल लेने कि पता रहती है इस मार्ग पर टोल 10 साल के लिए लगाया गया था इस पर अब तक 4 दशक के आस-पास हो चुके हैं फिर भी टोल जारी है यही नहीं इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं इसके साथ ही जाम लगना ग्रामीणों को परेशान होना बात रही है ग्रामीणों ने शीघ्र ही रोड को फोरलेन में तब्दील करने के साथ ही ग्रामीण को आरही समस्या का समाधान करने की मांग की। 5 घंटे लगे जाम में चिकारड़ा चौकी इंचार्ज शिवलाल के साथ रामस्वरूप ने 5 घंटे तक दौड़-धूप करते हुए भरसक प्रयास के साथ जाम को खुलवाने का कार्य किया जो एक सराहनीय कार्य है।