Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-केन्द्रीय प्रातिनिधि एवम नगर संगठन जयपुर ने एकल विद्यालयों का किया सत्यापन।

 

वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@डेस्क।

चित्तौड़गढ़।एकल अभियान सम्भाग राजस्थान, भाग चितौड़गढ़ अंचल चितौड़ के चार दिवसीय प्रवास के दौरान केन्द्रीय प्रातिनिधि एवम P-7 समिति सचिव शोभा गुप्ता, आर. के. शर्मा , जयपुर नगर संगठन चेप्टर सदस्य, अनुज गुप्ता जयपुर नगर संगठन चेप्टर सदस्य, अंचल समिति चितौड़ अध्यक्ष प्रहलाद प्रजापत, संच समिति केली अध्यक्ष सागर मल सालेचा, अंचल अभियान प्रमुख लक्ष्मण शर्मा ने कनेरा संकुल के विधालयों का सत्यापन किया।
अंचल ग्राम स्वराज प्रमुख प्रहलाद उपाध्याय ने बताया कि इस अवसर पर सभी का प्रत्येक विधालय ग्राम में ग्राम समिति प्रमुखों, सदस्यों, आचार्यों ने स्वागत किया केन्द्रीय प्रतिनिधि, शोभा गुप्ता ने सभी समितियों से एकल अभियान की पंचमुखी शिक्षा से ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की योजनाओं से अवगत कराया। एकल अभियान द्वारा 7 जुलाई से 14 जुलाई तक वृक्षारोपण सप्ताह मनाकर वृहद स्तर पर वृक्षारोपण समस्त अँचल में किया जाएगा।प्रहलाद प्रजापत ने समाज में शिक्षा से वंचित बच्चों को एकल विद्यालयों में अधिक से अधिक संख्या में भेजने के लिए ग्राम समितियों से चर्चा की। आर. के. शर्मा ने समाज में व्याप्त कुरितियों को त्याग कर समाज के सशक्तिकरण पर जोर दिया, अनुज गुप्ता ने ग्राम समितियों से चर्चा कर बच्चों व गाँवो के सर्वांगीण विकास के लिए एकल अभियान से जुडकर सहयोग की अपील की।

Don`t copy text!